नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित सभी योजनाओं का का लाभ हर नगरवासी को दिलाना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा।
 यह वादा आज समाजवादी पार्टी की नगर पालिका परिषद नवाबगंज की प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा ने आज नागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ एवं महाबली बजरंगबली के दर्शन के उपरांत पीरबटावान, ककरहिया एवं वेदपुरम कॉलोनी आदि वार्डों में जनसंपर्क शुरू किया।
 इन वार्ड के निवासियों से मैं तो समर्थन की अपील करते हुए कहा की आप सभी लोग इस बार समाजवादी पार्टी का साथ और वोट देकर जिताने का काम करिए, मैं आपको विश्वास दिलाती हूं की आपकी सभी समस्याओं का तत्काल निवारण किया जाएगा,आपके मोहल्ले वार्ड की सभी खस्ताहाल सड़कों को तत्काल सुधार कर रास्ते को सुगम बनाते हुए,जो भी नाली,नाले बंद पड़े है या टूट गये है, उन सभी नालियों की तुरंत मरम्मत कराते हुए साफ सफाई की तत्काल व्यवस्था की जाएगी,जिन रास्तो पर जलभराव होता है उन सभी रास्तों पर विशेष मरम्मत का कार्य करा कर उनको सुधारा जाएगा, यह चुनावी दावा नहीं बल्कि आपसे मेरा यह वचन है,और मैं अपने वचन पर कायम रहूंगी यह भी मैं आपको विश्वास दिलाती हूं।
नगर पालिका जनसंपर्क की इसी कड़ी में सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने आज अपने ग्रह वार्ड मखदुमपुर में घर घर जाकर अपने मोहल्ले वासियों से सपा प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह के लिए वोट और समर्थन की अपील की उसके पश्चात अपने कार्यालय पर नगर एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकर नगर पालिका चुनाव पर गहन मंत्रणा करते हुए उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से सपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए निवेदन किया। इस महत्वपूर्ण बैठक के उपरांत सदर विधायक एवं सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने  नगर पंचायत रामनगर मे सपा प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए टाउन एरिया के कई वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया रामनगर कार्यक्रम के उपरांत सदर विधायक सुरेश यादव ने श्री राम कॉलोनी में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत द्वारा शीला सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में नगर वासियों को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
  सपा प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा के साथ आज जनसंपर्क में पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू ने पीरबटावन मोहल्ले में घर घर जनसंपर्क करते हुए समाजवादी पार्टी के लिए मदद मांगी उसके उपरांत पूर्व एमएलसी ने अपनी टीम के साथ विकास भवन वार्ड मोहल्ला ओबरी, कोठीडीह वार्ड एवं तहसील कॉलोनी वार्ड में सपा अध्यक्ष पद की प्रत्याशी एवं इन वादों में पार्टी द्वारा घोषित सभासदों के लिए जन संपर्क करते हुए वोट एवं समर्थन की अपील की।
 इसी कड़ी में सपा प्रत्याशी के पति पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा ने भी आज बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर शहर के कई मोहल्लों में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम लखपेड़ाबाग लान मे बाबा साहब और बुद्ध धम्म विषयक सेमिनार, शिवपुरी मोहल्ले में भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एवं बाराबंकी जिला बार एसोसिएशन मे बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में पहुंचकर महात्मा बुद्ध जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सपा प्रत्याशी के लिए समर्थन की अपील की।
  जनसंपर्क में आज मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, सभासद ताज बाबा बब्बू भाई, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, हिमांशु यादव,मो.इमरान, सरताज,कुर्सेद भाई, वेदप्रकाश तिवारी,मुईद,अफ़ज़ाल, विवेक शुक्ला, सेखु,जय प्रकाश तिवारी,चाँद भाई, मुन्ना भाई, संजय कनोजिया, सुनील, शिवकुमार, लवकुश,कमरुद्दीन, अमित सिंह,रेनू,टिल्लू, इमरान अंसारी,जुनैद कामता प्रसाद यादव अजय वर्मा बबलू राजकुमार वर्मा आदि प्रमुख प्रमुख लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
       वीरेंद्र प्रधान
    जिला प्रवक्ता
समाजवादी पार्टी बाराबंकी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने