जौनपुर। निकाय चुनाव मतगणना के संबंध में यातायात व्यवस्था व डायवर्जन निम्न है

जौनपुर। दिनांक 13- 5- 2023 को नगर पंचायत चुनाव की मतगणना के संबंध में रोड व्यवस्था एवं डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी

1 - जलालपुर /सिरकोनी /व जफराबाद की ओर से आने वाले प्रत्याशी व एजेंटों की वाहन टीडी कालेज के दक्षिणी गेट से प्रवेश कर गेट के अंदर व्यायामशाला ग्राउंड में पार्किंग की जाएगी। साथ ही इधर से आने वाले समस्त प्रत्याशी व एजेंटों के दो पहिया वाहन टीडी कालेज के अंदर हॉकी ग्राउंड में पार्किंग की जाएगी।

2- मड़ियाहूं रोड से आने वाले समस्त प्रत्याशी व एजेंटों के वाहन टीडी कालेज के दक्षिणी गेट से प्रवेश कर व्यायामशाला ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे। साथ ही इधर से आने वाले समस्त दो पहिया वाहन टीडी कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।

3- सिकरारा की ओर से वा बक्सा की ओर से आने वाले प्रत्याशी व एजेंटों के वाहन जेसीस चौराहा के निकट प्राइवेट बस अड्डे वाले ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे। उपरोक्त दिशा से आने वाले समस्त प्रत्याशी व एजेंटों के दो पहिया वाहन बीआरपी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।

4- केराकत की ओर से गौरा की ओर से वा सिद्धीकपुर की ओर से आने वाले समस्त एजेंट व प्रत्याशियों के वाहन जेसीज के निकट प्राइवेट बस अड्डा के ग्राउंड पर पार्क किए जाएंगे। साथ ही इसी दिशा से आने वाले समस्त प्रत्याशी व एजेंट के मोटरसाइकिल बीआरपी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में पार किए जाएंगे।

 वाहनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र

1- रोडवेज बस अड्डा चौराहा से के निकट बीआरपी ग्राउंड गेट के आगे टीडी कॉलेज की ओर सभी प्रकार के वाहन जाना प्रतिबंधित होगा।

2- हनुमान मंदिर चौराहा हनुमान मंदिर चौराहा से टीडी कॉलेज की जाने के लिए सभी वाहन प्रतिबंधित होंगे।

3- अनुपम मिष्ठान भंडार के सामने बैरियर लगाया जाएगा जिससे आगे टीडी कालेज की ओर पूर्ण रूप से नो व्हीकल जोन माना जाएगा।

4- टीडी कॉलेज के अंदर हॉकी ग्राउंड के पास से उत्तरी गेट क्यों की तरफ आने के लिए सभी वाहन प्रतिबंधित होंगे।
5- पुलिस अधीक्षक महोदय के बंगले के बगल से अनुपम वाली गली में वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।

          यातायात निरीक्षक 
                  जौनपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने