भदरसा: सिरदर्द बने सभासद पद के 'बागी' प्रत्याशी, चौंकाने वाले होगे परिणाम
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#भरतकुंड_अयोध्या।
============== नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के कई वार्डों में भाजपा से विद्रोह करके निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बागी भाजपा के सदस्य पद प्रत्याशियों के लिए संकट बन गए हैं। कई वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं।
बता दें कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 चंद्रशेखर आजाद से सभासद पद के लिए वीरेंद्र निषाद ने भाजपा से आवेदन किया था। लेकिन भाजपा ने यास्मीन बानों को टिकट थमा दिया। उसके बाद वीरेंद्र निषाद विद्रोही होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
यही हाल महाराणा प्रताप वार्ड नंबर 5 का है। यहां भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नंदीग्राम मंडल के महामंत्री सतीश निषाद की पत्नी रेखा देवी ने आवेदन किया था लेकिन भाजपा ने राजपति देवी निषाद को टिकट थमा दिया। अब रेखा देवी निषाद बागी होकर निर्दल चुनाव में डटी हुई है।
सतीश निषाद बताते हैं कि सभासद प्रत्याशियों के चयन में पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई। यही हाल और कई वार्डों का है। जहां घोषित भाजपा प्रत्याशियों के सामने विद्रोह करके निर्दल चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी संकट का सबब बने हुए हैं। चुनाव की कमान संभालने वाले भाजपा के नेता अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों की बीच तालमेल बनाने में भी फिलहाल विफल हैं। जिसके चलते अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के चुनाव प्रभारी कमला शंकर पांडेय ने बताया कि हर वार्डों में भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगने वालों की संख्या ज्यादा थी। पार्टी के समर्पित और समीकरण को देखकर पार्टी नेतृत्व ने टिकट दिया है। जिसके साथ पूरी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने वाले पार्टी के नेता और कार्यकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know