अयोध्या

नगर निगम निकाय चुनाव में भाजपा महापौर सहित कई वार्डों में भाजपा पार्षदो ने जीत हासिल की ।


श्री राम की नगरी अयोध्या में नगर निगम निकाय के दूसरे चुनाव में भाजपा ने महापौर पद के लिए महंत गिरीशपति त्रिपाठी को  प्रत्याशी बनाया था। नगर निगम निकाय चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस सहित निर्दल प्रत्याशी भी महापौर पद के लिए चुनाव में खड़े थे परन्तु भाजपा प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने 35 हजार वोटों से जीत हासिल की । भाजपा प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने सपा प्रत्याशी आशीष पांडे को हराकर अयोध्या में भाजपा का परचम लहराया । 
अयोध्या नगर निगम निकाय चुनाव में सभी 60 वार्डो में 27 भाजपा पार्षद,17 समाजवादी पार्टी,10 निर्दल, 3 बहुजन पार्टी , 1 आम आदमी पार्टी, 1 पीस पार्टी और 1 रालोद पार्टी प्रत्याशी ने जीत हासिल की।
अयोध्या के बीकापुर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के राकेश पांडे राणा ने 331 वोटों से चेयरमैन की सीट जीती उन्होंने  बहुजन पार्टी के प्रत्याशी लालमणि निषाद को हराया । वहीं सपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। 
अवधपुरी वार्ड से निर्दल प्रत्याशी सौरभ सिंह ने  भाजपा के दिग्गज प्रत्याशी  अशोका द्विवेदी को 585 भारी मत वोटों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की , क्योंकि अवधपुरी वार्ड सदैव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लगातार जीत हासिल करते चले आ रहे थे , जो इस बार निर्दल प्रत्याशी सौरभ सिंह  ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर परम्परागत भारतीय जनता पार्टी के सीट के प्रत्याशी को हराकर इतिहास रचा। वहीं आचार्य नरेन्द्र देव वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने जीत हासिल की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने