♦️ बड़ी खबर Ayodhya News: दस करोड़ से संवरेगा दर्शनगर का 300 बेड का अस्पताल
____________________________________
अयोध्या। दर्शनगर में मेडिकल कॉलेज से संबद्ध 300 बेड का अस्पताल आने वाले दिनों में चमकता नजर आएगा। इस भवन की मरम्मत से लेकर सड़क निर्माण आदि के लिए करीब 9.87 करोड़ रुपये की मांग शासन को भेज दी गई है, जिसका इस्टीमेट उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (पैक्सफेड) ने तैयार किया है।
मेडिकल कॉलेज बनने से पूर्व इस भवन में मंडलीय अस्पताल का संचालन होता था। इस भवन की स्थिति इस समय बेहद खराब है। खिड़कियों से लेकर दरवाजों तक, सीवर सिस्टम और शौचालय खराब स्थिति में हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने शासन को पत्र भेजा था। शासन ने पैक्सफेड को यह निर्माण कार्य कराने के लिए इस्टीमेट तैयार करने का जिम्मा सौंपा था
सोमवार को कार्यदायी संस्था पैक्सफेड के इंजीनियरों ने प्राचार्य को 9.87 करोड़ रुपये का इस्टीमेट सौंपा। हालांकि पहले यह कार्य राजकीय निर्माण निगम को दिया जाना था, किंतु जिस तरह निगम ने दो सौ बेड के अस्पताल के निर्माण में गड़बड़ी की है। उससे नाराज शासन ने यह काम पैक्सफेड को सौंप दिया था।इसका परीक्षण कराने के बाद प्राचार्य ने इसे शासन को स्वीकृति के लिए भेज दिया है।
प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि पूरे भवन की मरम्मत, सिविल वर्क, प्लंबिंग वर्क, आंतरिक इलेक्ट्रीफिकेशन, सीसी रोड, सीसी इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, मिट्टी की पटाई, सेप्टिक टैंक की सफाई व मरम्मत, वाटर टैंक आदि कार्य इस बजट से किए जाने का इस्टीमेट भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही शासन से बजट का आवंटन हो जाएगा। उसके बाद इस भवन की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know