राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पत्रकार शरद राय को दिया 'वाग्धारा सम्मान'
मायानगरी मुम्बई की फिल्म पत्रकारिता में भदोही का नाम कर रहे रौशन
भारत रत्न डॉ बीआर अम्बेडकर, मुम्बई ग्लोबल अवार्ड से
भी हैं सम्मानित
भदोही, 05 मई। मायानगरी मुम्बई में फिल्म पत्रकारिता करने वाले चर्चित पत्रकार शरद राय को केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने वाग्धारा सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने राय को ट्रॉफी और शाल देकर सम्मानित किया। यह समारोह
अंधेरी चार बंगला स्थित मुक्ता आडोटोरियम में वाग्धारा संस्था की तरफ से आयोजित हुआ।
बॉलीवुड में फिल्म पत्रकारिता करने वाले चर्चित एवं बरिष्ठ पत्रकार शरद राय मूलत: भदोही जिले के पल्हैया गांव से है। शरद राय बॉलीवुड में एक खोजी पत्रकार के रूप में अपनी पहचान रखते हैं। वह पत्रकारों की संस्था भारतीय पत्रकार विकास परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पिछले 40 वर्षों से वह देश के लगभग सभी दैनिक व सप्ताहिक पत्र- पत्रिकाओं के लिए लेखन कार्य करते रहे हैं।
शरद राय के कई कॉलम बहुत पॉपुलर रहे हैं। पूर्व में उनको तमाम संस्थाओं द्वारा सम्मान और ट्रॉफियों से नवाजा जा चुका है। जिनमे प्रमुख रूप से भारत रत्न डॉ बीआर अम्बेडकर अवार्ड, मुम्बई ग्लोबल अवार्ड, पत्रकार संघ अवार्ड आदि हैं। लॉकडाउन के दिनों में जब कोविड महामारी का दौर था उस दौरान उन्होंने जोरदार रिपोर्टिग किया। इसके अलावा महामहिम राज्यपाल द्वारा देश भर से विभिन्न व्यवसाय से जुड़े 20 लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए 'राष्ट्रीय सेवा सम्मान' से पुरस्कृत किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know