उतरौला(बलरामपुर) हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकारण मंगलवार को राज महल पैलेस में सुबह नौ बजे से शुरू हुआ।शिविर कैंप में अव्यवस्था का बोल बाला रहा।टीकाकरण के दौरान प्रशिक्षुओं को बैठने के लिए न तो कुर्सी का इंतजाम था और न तो पीने के लिए पानी का।प्रशिक्षण व टीकारण के लिए आये लोग इधर उधर भटकते रहे।अल जामेतुल गौशिया के प्रिंसिपल मौलाना बैतुल्लाह ने बताया कि कुल 150हज यात्रियों का टीकाकरण हुआ है, मेडिकल बुक की कमी से दर्जनों हज यात्री टीकाकरण से वंचित रह गए हैं जिनका टीकाकरण बलरामपुर में कैंप के दौरान किया जाएगा।
हज कमेटी की ओर से नामित ट्रेनर्स की टीम ने हज पर जा रहे लोगों को ट्रेनिंग दी,हज पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण प्रशासन द्वारा गठित स्वास्थ टीम के द्वारा किया गया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know