जौनपुर। अच्छी सड़कें,स्वच्छ पानी व स्वच्छ नगर और चहुँओर होगा विकास- कपिलमुनि गुप्ता
नगर पालिका कर्मचारियों के लिए विकास पुरुष कपिलमुनि ने किया ऐलान
तीन महीने के भीतर जारी किए जाएंगे कर्मचारियों का रुका हुआ वेतन
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भाजपा ने अपना प्रचंड जीत का परचम लहराया है और जनपद जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर से भाजपा प्रत्याशी कपिलमुनि गुप्ता ने रिकॉर्ड 4639 मतों से चुनाव जीतकर कीर्तिमान स्थापित करते हुए जौनपुर जिले में इतिहास बनाया है जो उनके विकास की गाथा को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पालिका कर्मचारियों का रुका हुआ वेतन जारी किया जाएगा और चहुँओर विकास करने का काम करेंगें।
उक्त बातें सोमवार को जौनपुर धारा के संवाददाता से जीत के बाद पहली बार बातचीत करते हुए क्षेत्र में विकास पुरुष के नाम से विख्यात कपिलमुनि गुप्ता ने कही। उन्होंने सर्वप्रथम अपनी जीत का श्रेय जनता व कार्यकर्ताओं को दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरने का काम करूंगा। पालिका कर्मचारियों के महीनों से रुके हुए वेतन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पालिका कर्मचारियों का जो वेतन रुका हुआ है वह तीन महीने के भीतर जारी किया जाएगा और शपथग्रहण से पहले नगर की सभी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है,नगर में पहली जुड़े हुए गांवों में सड़क पानी व स्ट्रीट लाइट लगवाने के साथ ही तालाबों का सौदर्यीकरण व हैप्पी मॉडल स्कूल के रोड, गायत्री मंदिर के सामने वाली रोड सहित अन्य खराब सड़कों को बनवाया जाएगा। उन्होंने सिनेमा गली में अक्सर होने वाले जलजमाव की समस्या के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जहां पर भी जलजमाव व अन्य समस्या है उसकी सूची तैयार किया जा रहा है जिससे जल्द ही वहां काम शरू किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मुंगराबादशाहपुर में सबसे बड़ी समस्या जाम की है उसे भी हल करने का प्रयास करेंगें और कटरा,गुड़ाहाई स्थित कमासिन ड्रेन की सफाई होगी, जिससे आस पास के जुड़े हुए गांवों के किसानों को समस्या न हो और टूटे हुए पुल को सही किया जाएगा व मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका में स्वच्छ सड़कें, अच्छी सड़कें, आरओ पानी एवं स्वच्छ,समृद्ध मुंगराबादशाहपुर बनाने के साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना और चहुँओर विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know