जौनपुर। महाराणा प्रताप जयंती को मातृभूमि स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने की तैयारी
जौनपुर। आगामी 9 मई को महाराणा प्रताप जी की जयंती को मातृभूमि स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के प्रवेशद्वार पर इस वर्ष महाराणा प्रताप जी की जयंती को मातृभूमि स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके लिए प्रवेश द्वार पर महाराणा प्रताप कि विशाल मूर्ति की रंगाई पुताई तथा साज सज्जा का कार्य पूरा किया जा चुका है।
इस दिन सुबह सात बजे बामी के प्रवेशद्वार द्वार से एक बाइक रैली निकाली जाएगी, जो क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में चक्रमण करेगी। तत्पश्चात प्रवेश द्वार के पास ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।शाम को चार बजे एक विशाल विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के गणमान्य जन प्रतिनिधि सहभाग करेंगे। इससे पूर्व प्रवेशद्वार पर निर्मित अमर जवान प्रतीक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात प्रवेश द्वार पर निर्मित महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस वर्ष की हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल करके दो दशक बाद जिले का नाम टाप टेन की मेरिट सूची में शामिल कराने के लिए होनहार छात्र पीयूष सिंह को सम्मानित भी किया जाएगा। इस सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा के पश्चात राष्ट्रीय हिन्दू भगवा वाहिनी के प्रदीप तिवारी सभी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित करते हुए कहते हैं कि मातृभूमि का स्वाभिमान बढ़ाने वाले महाराणा प्रताप जी को नमन करने और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उनके जीवन दर्शन की प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत करने और लोगों के विचार सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर नियत समय पर अवश्य पधारें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know