सीएम ने कहा यह पार्क मध्यप्रदेश को प्राप्त अद्भुत सौगात*
गंधवानी/ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर लाड़ली बहना योजना तक महिला सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ की गई योजनाओं और कार्यक्रमों का उल्लेख किया।
लाडली बहना योजना सिर्फ योजना नहीं, एक सामाजिक क्रांति है। मुख्यमंत्री श्री चौहान
ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। शराब अहातों को बंद किया जाना, इस कड़ी में लिया गया अहम फैसला है।
जनजातीय वर्ग के गरीबों के लिए पेसा कानून उपयोगी है।धार जिले के सभी विकासखंडों में इसे लागू किया गया है।
सीखो और कमा योजना का भी उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से समस्याओं के निराकरण के लिए सजग होने का आह्वान जनता से किया। मुख्यमंत्री के आग्रह पर संकल्प लिया कि वे अभियान का लाभ लेंगे।
मुख्यमंत्री जी को धार जिले की प्रख्यात बाग प्रिंट के वस्त्र भेंट किए गए
निवेश के रास्ते में कोई बाधा नहीं:मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रति सोमवार निवेशक चर्चा के लिए आमंत्रित किए जाते हैं।
धार जिले के पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क से दो लाख को मिलेगा रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहना महासम्मेलन में जनता के बीच जाकर उनका अभिवादन किया। कन्या पूजन से कार्यक्रम शुरू हुआ। अतिथियों को आम जनता ने उपहार भी प्रदान किए। विशाल पुष्पहार से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर धार जिले के 13 विकासखंड की बहनों ने जिले की 90 हजार बहनों की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को पाती (चिट्ठियां) सौंपी जिसमें मुख्य मंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया।
केंद्रीय टेक्सटाइल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने कहा कि यह सौभाग्य मध्य प्रदेश को मिला है , जिसमें टेक्सटाइल क्षेत्र में अद्भुत कार्य होगा। उन्हें विश्वास है कि इस क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता से अच्छा कार्य होगा। महिलाओं की भागीदारी से अच्छे परिणाम मिलेंगे।मध्यप्रदेश सजग भी है गजब भी है,यह प्रधानमंत्री जी भी मानते हैं। पी एम मित्र टेक्सटाइल पार्क से महिलाएं अधिक सशक्त होंगी।मध्यप्रदेश कई उत्पादों में जी आई टैग प्राप्त कर रहा है।
औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव,
सांसद श्री छतर सिंह दरबार, पूर्व मंत्री सुश्री रंजना बघेल ने भी महासम्मेलन को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी का विशेष स्वागत कर संबोधन के लिए आमंत्रित किया।
केंद्रीय मंत्री श्री गोयल ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के आग्रह पर केंद्र सरकार में यह पार्क स्वीकृत किया है। इससे क्षेत्र का बहुमुखी विकास होगा।
केंद्रीय मंत्री श्री गोयल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री चौहान के विशेष आभारी हैं जिन्होंने इस टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन और अन्य सुविधाएं दी हैं,हम सब मिलकर तेजी से कार्य करेंगे। धार अंचल के विकास को गति मिलेगी । करीब दो लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क के लिए प्रधानमंत्री जी का माना आभार।
लाडली बहना महासम्मेलन में धार जिलों की बहने बड़ी संख्या में शामिल हुई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले के गंधवानी में लाडली बहना महासम्मेलन के पश्चात पेसा एक्ट के अंतर्गत समितियों के सदस्यों से बातचीत की।
धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढा, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, युवा आयोग अध्यक्ष निशांत खरे, मनोज सोमानी,जिला योजना समिति सदस्य श्री जयदीप पटेल, इंदौर संभाग कमिश्नर डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, डीआईजी श्री चंद्रशेखर सिंह सोलंकी, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, पूर्व विधायक श्री करण सिंह पवार, पूर्व विधायक श्री वेलसिंह भूरिया, पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know