जौनपुर। पुलिस ने हत्या में वांछित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा ने ग्राम चक भवानी शंकर में हुई हत्या के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमा की धारा 147, 302, 323, 504, 506 भादंवि के अभियुक्तों को कुहिया नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों में मनोज यादव पुत्र राम अवध यादव, सूरज यादव उर्फ मट्टू पुत्र राजधारी यादव एवं सूरज उर्फ भल्लर पुत्र हीरा लाल निवासीगण चक भवानी शंकर थाना सरायख्वाजा हैं। साथ ही इनके पास से आला कत्ल की बरामदगी भी की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अखिलेश मिश्र प्रभारी निरीक्षक के अलावा निरीक्षक अपराध शेष कुमार, उपनिरीक्षक दिवाकर प्रसाद, आरक्षी विनय चौधरी, आरक्षी पवन चौहान शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने