जौनपुर। मेघावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। सिटी पब्लिक स्कूल में मेघावी व द्रोणाचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय में हुए वार्षिकोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों समेत शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम शुभारंभ प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। लिहाजा जीवन में कुछ पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहना चाहिए। वार्षिकोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले में फैशन शो कक्षा नर्सरी प्रथम, अभी लव सॉन्ग व इतनी सी खुशी में यूकेजी द्वितीय व तृतीय स्थान, 6 से 10 तक कक्षाओं में भगत सिंह एक्स प्रथम, बागवान एक्ट द्वितीय व बच्चों से मजदूरी एक तृतीय स्थान, 9 से 12 कक्षाओं में दुर्गा सुस्ती प्रथम, मार्शल आर्ट द्वितीय व योगा तृतीय स्थान रहा। तथा बेस्ट पहनावा अवार्ड रानी गुप्ता, बेस्ट संचालन आवाज लड़कों में अंजनी मिश्रा व  लड़कियों में आकांक्षा चौरसिया, बेस्ट क्रोरोग्राफी पवन कुमार, बेस्ट इंटर ट्रेनिंग अवार्ड मुस्कान व अभिषेक, द्रोणाचार्य अवॉर्ड नीरज मिश्रा, बेस्ट प्रोग्राम अवार्ड अभिमन्यु वध, कोविड-19 एक्ट के लिए बेस्ट प्रदर्शन लड़कों में आदर्श सिंह व मणिकार्णिका एक्ट लड़कियों में श्रेयांशी तिवारी समेत आदि बेस्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को प्रबंधक आलोक गुप्ता (पिंटू) ने प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन रंजीत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर साहिबा, मुस्कान, सुधा,अभिषेक ,पल्लवी ,शालिनी, उत्कर्ष, नीरज ,प्रज्ञा व बबीता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने