अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर विशेष
मुश्किल कुछ भी नहीं, गर ठान लीजिए.... : अनीता कुमारी
बलरामपुर, 11 मई - 2023 |

मुश्किल कुछ भी अगर ठान लीजिए..इन्हीं चंद लाइनों को अनीता कुमारी ने अपने व्यावहारिक जीवन में उतारकर कार्यस्थल पर अलग पहचान बना ली है | 
आज उनके नाम की हर तरफ वाहवाही हो रही है | 
बात अस्पताल की हो या क्षेत्र के किसी प्रसव इकाई की, जब भी कोई जटिल प्रसव का केस आता है, तब लोगों के जुबान पर एक ही नाम होता है- ‘अनीता दीदी’, उन्हीं से पूंछो, वही बताएंगी प्रबंधन का सही तरीका |

प्रसव कराने वाली स्टाफ नर्स और एएनएम से लेकर गर्भवती महिला व उसके परिवारीजनों के अरमानों पर हमेशा खरा उतरना ही जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में तैनात नर्स मेंटर अनीता कुमारी को विभाग व क्षेत्र में अलग पहचान दिलाई है |

मूल रूप से लखनऊ के बख्शी का तालाब की रहने वाली अनीता बताती हैं कि उनके पिता पेशे से किसान और माँ गृहणी हैं | 12वीं पास करने के बाद मेडिकल लाइन में जाने की सोंची, लेकिन पिता जी की छोटी पूँजी से एमबीबीएस कर पाना मुश्किल था, तो मैंने नर्स बनकर लोगों की सेवा करने की ठानी और सेवा हॉस्पिटल, लखनऊ से जीएनएम का कोर्स साल 2018 में कम्प्लीट किया | एक साल प्राइवेट हॉस्पिटल में काम किया, उसके बाद 08 मार्च 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति मिली | जब मैंने सीएचसी पर कार्य करना शुरु किया, तो यहाँ प्री-एक्लेम्सिया (प्रसव पूर्व झटके आना), पोस्ट एक्लेम्सिया (प्रसव उपरांत झटके आना), पीपीएच (प्रसव उपरांत गंभीर रक्तस्त्राव) आदि का प्रबंधन सही नहीं था | फिर मैंने अधीक्षक के सहयोग से प्रसव कक्ष को सुव्यवस्थित कराया | आवश्यक उपकरणों की कमी को पूरा कराने के साथ-साथ उनके रखरखाव को सही किया | लगातार प्रयासों और विभाग द्वारा मिले कई प्रशिक्षणों के साथ काम करते-करते सब कुछ ठीक हुआ | कुछ दिनों बाद हम प्री-एक्लेम्सिया, पोस्ट एक्लेम्सिया व पीपीएच आदि के केस मैनेज करने लगे |

*विभाग ने दी मेंटरिंग की जिम्मेदारी* –

*सीएचसी शिवपुरा के अधीक्षक डॉ प्रणव पाण्डेय* का कहना है कि अनीता के लगन व कार्य में दक्षता से जब अधिकांश जटिल प्रसव सीएचसी पर ही मैनेज होने लगे, तो उन्हें नर्स मेंटर की जिम्मेदारी सौंपी गयी | अब वह सीएचसी के साथ-साथ इसके अधीन संचालित तीन पीएचसी व 13 सब सेंटरों पर बनाए गए डिलीवरी पॉइंट्स की एएनएम व स्टाफ नर्स का कौशल बढ़ाती हैं । *चिकित्साधिकारी डॉ ज्योति* का कहना है कि अनीता प्रसव कराने वाली स्टाफ नर्स व एएनएम के हर दिन के काम पर उनसे चर्चा करती हैं तथा कमियों को सुधारने की नयी-नयी तरकीब सिखाती हैं | वहीं *डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी* बताते हैं कि अनीता के सही प्रबंधन और कौशल से क्षेत्र की कई महिलाओं की जान बची है |

*केस -1*
धामा चौरी की नीलम पत्नी राम मनोहर को 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे सीएचसी शिवपुरा में भर्त्ती कराया गया | नीलम घबराहट की वजह से जोर-जोर से चिल्ला रही थी, उसके सिर और पेट में तेज दर्द और आँखों के सामने धुंधुलापन था | वह बहुत बेचैनी महसूस कर रही थी | स्टाफ नर्स ने जब जाँच की, तो पता चला कि प्री-एक्लेमप्सिया (प्रसव पूर्व झटके आना) है | यह देख नर्स बहुत घबरा गयी | अनीता बताती हैं कि इसकी जानकारी मुझे मिली, तो मैं तुरंत प्रसव कक्ष में पहुंची और नीलम का मनोबल बढ़ाया कि घबराने की जरूरत नहीं है | एक्लेमप्सिया मैनेजमेंट उपचार से थोड़ी देर में आराम मिल जाएगा | एक्लेमप्सिया मैनेजमेंट उपचार शुरु किया और 10 मिनट बाद नीलम सामान्य स्थिति में आ गयी, फिर हमने उसे जिला महिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन कुछ कारणवश घरवाले महिला को अस्पताल नहीं ले गए | मैंने अपनी टीम के साथ संयम और सूझबूझ से नीलम का सामान्य प्रसव करावाया | आज जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं |

*केस -2*
11 अप्रैल को सुबह करीब नौ बजे कृष्णावती को प्रसव के लिए सीएचसी शिवपुरा में भर्ती कराया गया | स्टाफ नर्स ने जाँच की तो पता चला कि जुड़वा बच्चे हैं, वो भी एक सीधा और एक उल्टा | प्रसव के दौरान जटिलता उत्पन्न होने की सम्भावना को देखते हुए उसे महिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन घर वाले बोले कि हमें वहाँ जाने में दिक्कत है | उनकी असमर्थता को देख मैंने उपचार शुरु कराया | दोपहर बाद कृष्णावती ने दो बच्चों को जन्म दिया | बच्चों का वजन ढाई और पौने तीन किलो था | घरवालों ने धन्यवाद् देते हुए कहा कि नर्स मेंटर ने मेरी बहु को बचा लिया | हम उनके काम और बात-व्यवहार से बहुत खुश हैं | ऐसे ही स्टाफ और सुविधा सभी अस्पतालों में होनी चाहिए |

अनीता बताती हैं कि जब मेरे प्रयास से माँ-बच्चे की जान बच जाती है और वह हंसी-ख़ुशी से घर वापस जाते हैं, तो मेरे बचपन का सपना साकार होता दिखता है, जिससे मन में बहुत ख़ुशी, आत्मसंतुष्टि और आत्मसम्मान महसूस करती हूं |

उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने