*शान्तिपूर्ण मतदान के लिए लगातार भ्रमणशील रहे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक*

प्रेक्षक ने भी किया क्षेत्र का भ्रमण

संवाद दाता:- राम कुमार यादव

बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान को स्वतन्त्र,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा,अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के पवित्र मोहन त्रिपाठी तथा नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने जनपद के अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तथा मतदान व्यवस्था के लिए नियुक्त किये गये ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उनके समकक्ष पुलिस अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लेते रहे तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।


 इसके अतिरिक्त राज्य निर्वाचन निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद के लिए नियुक्त किये गये प्रेक्षक रणविजय यादव भी क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा ले रहे हैं।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान लोगों से अपील की कि वोट देने के बाद वह अपने घरों की ओर प्रस्थान करें तथा अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र के आस-पास भीड़ न लगायें। भ्रमण के दौरान पोलिंग एजेन्ट्स को भी हिदायत दी गयी कि वह मतदान केन्द्र के अन्दर बैठकर प्रक्रिया को देखते रहें,अनावश्यक रूप से इधर-उधर न घूमें। मतदान केन्द्र पर मौजूद सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन न ले जाने हेतु आदेश पर सख्ती से अमल कराया जाय और यह सुनिश्चत किया जाय कि मतदान केन्द्र के अन्दर मौजूद किसी एजेन्ट के पास मोबाइल न रहे।मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जहॉ जिलाधिकारी मतदान केन्द्र के अन्दर जाकर मतदान प्रतिशत, मतदान कार्मिकों तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रहे थे तो वहीं पुलिस


 अधीक्षक मतदान केन्द्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षा कार्मिकों को शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। निरीक्षण के दौरान सभी ज़ोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से स्वयं भी भ्रमण शील रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस आफिसर भी बेहतर तालमेल के साथ निरन्तर भ्रमणशील रहें। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरे जनपद में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं।निकाय निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के कार्यालय में स्थापित कमाण्ड सेन्टर भी पूरी तरह से सक्रिय रहकर मतदान प्रतिशत तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को सूचनाओं का प्रेषण कर रहा है। जिल के समस्त नगर निकायों में मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो पूर्वान्ह 09ः00 बजे तक 11.25 प्रति., पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक 22.87 प्रति. तथा अपरान्ह 01ः00 बजे तक 34.60 प्रतिशत रहा l ख़बर लिखे जाने तक  शाम 5 बजे तक बहराइच नगरपालिका में 44.प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया l मत पेटियों में बंद हुए प्रत्याशी की किस्मत l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने