जौनपुर। युवाओं ने निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला का माँ सरस्वती वंदना के साथ किया शुभारंभ
अभियान चलाकर शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करने के बाद सरकारी स्कूल में कराया जाएगा दाखिला
छत्तीसगढ़ बिलासपुर निवासी एक रुपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा हैं सूरज विश्वकर्मा की प्रेरणास्रोत
पहले दिन निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला से जुड़े बीस बच्चे
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर निवासी सूरज विश्वकर्मा ने एक कदम शिक्षा की ओर बढ़ाते हुए अपनी महत्वाकांक्षी योजना को लेकर युवाओं के साथ गुड़ाहाई मोहल्ले में शुक्रवार को बैठक बुलाई और सर्वसम्मति से निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला की नींव रखी। वहीं शनिवार शाम पांच बजे नगर के युवाओं के साथ उक्त स्थान पर माँ सरस्वती वंदना के साथ पाठशाला का शुभारंभ किया।
आपको बतातें चलें कि मुंगराबादशाहपुर के पुरानी सब्जी मंडी निवासी सूरज विश्वकर्मा पिछले कई वर्षों से शिक्षा के व्यवसायी करण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के घटते स्तर और शिक्षा से सम्बंधित कई मुद्दों को लेकर चिंतित रहते थे। जिसको लेकर उन्होंने नगर के विद्यार्थी प्रमुख शिवम दुबे, योर मुंगराबादशाहपुर इंस्टाग्राम पेज के एडमिन रितेश सिंह, माई मुंगराबादशाहपुर एडमिन, आनंद गुप्ता, दिव्यांश त्रिपाठी, आर्यन गुप्ता, सागर भारतीय, उमंग श्रीवास्तव, यश उमरवैश्य, मुंगराबादशाहपुर ऑफिसियल सत्यम मोदनवाल के साथ सर्वसम्मति से निःशुल्क गुरुकुलम पाठशाला की नींव रखी और सशक्त भारत थीम रखा। वहीं शनिवार को ही सूरज विश्वकर्मा ने युवाओं के साथ मुंगराबादशाहपुर नगर के गुड़ाहाई मोहल्ले में स्थित मां काली चौरामाता मंदिर परिसर में पढ़ने आए च्चों के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर पाठशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पहले ही दिन आस पास के कुल 20 बच्चे पाठशाला से जुड़े हैं। जिनको उन्होंने पहले दिन शिक्षा के महत्व को बताया और स्वर व व्यंजन से सम्बंधित पर प्रकाश डाला और अंत में उनको चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि यह प्रेरणा उनको छत्तीसगढ़ बिलासपुर निवासी एक रुपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा से मिला है वह उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। अवसर पर विद्यार्थी प्रमुख शिवम दुबे, रितेश सिंह,उमंग श्रीवास्तव, दिव्यांश त्रिपाठी,आनंद गुप्ता, दिव्यांश त्रिपाठी, आर्यन गुप्ता, सागर भारतीय, उमंग श्रीवास्तव, यश उमरवैश्य, सत्यम मोदनवाल व धीरज चौरसिया ने मौजूद रहकर उनका सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know