जौनपुर। हौशला बुलंद चोर बने पुलिस के लिए सरदर्द

केराकत में चोरों के हौसले बुलन्द, पुलिस बनी लाचार

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र में चोर पुलिस के लिए सरदर्द बने हुए हैं, पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ जांच के लिए मौके पर जा रही है, लेकिन साक्ष्य न मिलने के कारण बैरंग लौट जाती है। इससे चोरों के हौंसले मजबूत हो रहे हैं। 
          
तरियारी ग्राम में प्राइमरी के शिक्षक अशोक पाल पुत्र राम अचल पाल रोज की भांति खाना खाने के बाद सो गए। आधी रात बाद चोर पीछे के दरवाजे पर लगे बारजे के सहारे आंगन में बने सीढ़ियो के सहारे अंदर घुस कर घर में रखा गहना, कीमती कपड़े,कैश रखा बैग,पेटी व सूटकेस लेकर चंपत हो गए। सुबह जब नींद खुली तो घर का दरवाजा खुला व सामान बिखरा देख पैरो तले से जमीन खिसक गई। इधर उधर खोजबीन की गई तो घर से महज कुछ दूरी पर खाली बैग, सुटकेस, पेटी छोड़ गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई, पीड़ित अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर में गहने, कैश व कीमती कपड़े की सूची अलग से देने की बात कही गई है। वहीं सरौनी पश्चिम पट्टी निवासी अविनाश सिंह फौज में हैं। परिवार सहित सिकंदरा में रहते हैं घर पर माता पिता सहित उनके भाई प्रकाश परिवार सहित रहते हैं सोमवार की रात छत के रास्ते से घर में घुसकर लाखो रुपए के गहने समेत नगदी चोरी कर ली। चोरी का खुलासा करने मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वाड चोरी का सुराग लगाने में असफल रही। क्षेत्र में बढ़ती चोरी व पुलिस के लाचार रवैए से आम लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिसिया कार्यप्रणाली सवालों के घेरे है। दिन प्रतिदिन चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने