अयोध्या।
हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला पहुंचे अयोध्या। हनुमानगढ़ी और रामलला में किया दर्शन पूजन। अयोध्या पहुंचे हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला का बयान। अयोध्या उस दिन से बनना शुरू हुई थी जिस दिन मोदी पर हुई थी राम की कृपा, मोदी हुए थे देश के प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री ने अयोध्या आकर किया था राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास। हिमांचल के लोग हैं सरल हनुमान और श्रीराम में है उनकी आस्था। बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस की मांग को कहा कि हनुमान जी सबके हैं और पूरा देश गलती करने के बाद कह रहा है कि हनुमानजी हैं सबके। बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात किसी के लिए भी नहीं है उचित। रामलला के मंदिर के लोकार्पण के मौके पर पूरा देश है आह्लादित। प्रधानमंत्री ने किया है राम मंदिर का शिलान्यास तो प्रधानमंत्री ही करें राम मंदिर का लोकार्पण भी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know