उतरौला(बलरामपुर)
निवर्तमान जिलाध्यक्ष के मनमानी रवैया से दुखी होकर सपा से उतरौला के नगर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद शमीम खान ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। 
हाजी मोहम्मद शमीम खान ने बताया कि नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के समय से ही समाजवादी पार्टी का सिपाही रहा हूं। और वर्ष 1997 में विधायक डॉक्टर शिवप्रताप यादव के  द्वारा मुझे उतरौला नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया था। तब से मैं पार्टी के नगर अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था। पार्टी के द्वारा आयोजित हर आंदोलन अधिवेशन में तहसील जिला व प्रदेश स्तर तक सम्मिलित होता रहा हूं । पार्टी के सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहा हु। हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा ने घोर अनियमितता व मनमानी रवैया को अपनाते हुए पार्टी के विरोधियों को सभासद का टिकट दे दिया। जिस कारण इस चुनाव में उतरौला के 25 वार्डों में से सिर्फ 6 ही सपा के सभासद हो पाए। मेरे निजी निवास स्थान वाले वार्ड का टिकट भी मेरे कहने पर न देकर पार्टी विरोधी व्यक्ति को दे दिया, मजबूर होकर मुझे निर्दल प्रत्याशी को लड़ाना पड़ा और उसे भारी मतों से जीत दिलाई। यह पार्टी विरोधी सभासद का टिकट पाने वाले एम एल सी के चुनाव में भी पार्टी प्रत्याशी भानु तिवारी को वोट न देकर बीजेपी को वोट दे दिए थे। जिसकी भली-भांति जानकारी प्रत्याशी व जिला अध्यक्ष को भी‌ थी। 
निवर्तमान जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा के तानाशाही, मनमानी रवैए व अनियमित तरीके से पार्टी चलाने की वजह से पार्टी में घुटन होने लगी थी । बेवफा मजबूर होकर बड़े दुख के साथ समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया हूं।

असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने