जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में 66.30 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
नगरपालिका- मुंगराबादशाहपुर में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कुल मतदाताओं की संख्या 28509 में से 18902 मत पड़े, टोटल मतदान 66.30 प्रतिशत है।
मुंगराबादशाहपुर। नगर निकाय चुनाव में गुरुवार को सभासद व पालिकाध्यक्ष पद के चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। जिसमें शाम पांच बजे तक लगभग 57 प्रतिशत से अधिक मतदान किया गया। मतदाताओं में सुबह से ही मतदान करने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। सेल्फी पॉइन्ट पर युवतियां सेल्फी लेते हुए नजर आईं।
मुंगराबादशाहपुर नगर निकाय चुनाव में भारी पुलिस बल व चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से नगर पालिका के 25 वार्डों में मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और पहली बार निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं ने भी अपने विभिन्न मुद्दों पर वोट डाले।
वहीं 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उनके बेटे ने गोद में उठाकर धौरहरा बूथ पर पहुंच कर वोट डलवाया। सुबह से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट,एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया, सीओ राम अतर सिंह और थानाध्यक्ष विवेक तिवारी पुलिस बल के साथ मतदान स्थल का निरीक्षण करते रहे। दोपहर में निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक मनोज सिंह ने गुड़ाहाई सहित अन्य मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और उन्होंने बताया कि मतदान जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है।
हालाकि कुछ बूथ पर फर्जी वोट डालने को लेकर कहासुनी हुई थी। समाचार लिखे जाने तक मुंगराबादशाहपुर में 66.30 प्रतिशत मतदान हुआ था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know