बलरामपुर में शांतिपूर्ण ढंग से नगर निकाय चुनाव संपन्न,पूरे जिले में 56.75%मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग





बलरामपुर/// चार मई को बलरामपुर में प्रशासन के कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से नगर निकाय चुनाव संपन्न हुआ।
   नगर निकाय चुनाव में बलरामपुर जिले के पांचों नगरनिकायों  में  कुल 56.75%मतदान ही हो सका।
जिले में दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायते हैं ।
जहां कुल मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा।
 बलरामपुर नगरपालिका में कुल 72328 मतदाताओं में से  54.07% ही मतदान हो सका। वहीं उतरौला नगर पालिका में कुल 28610 मतदाओ में से  57.34%  वोटरों
 ने  अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

अगर जनपद के तीन नगरपंचायतो की बात करें तो तुलसीपुर नगरपंचायत में कुल 27114 मतदाता थे । जिनमे से 56.59%  ने, नगर पंचायत पचपेड़वा में कुल  25038 मतदाताओं में से  53.97% ने, और गैसडी नगर पंचायत के कुल 12886 मतदाताओं में से  61.79% मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
हालाकि निर्वाचन विभाग ने मतदाता प्रतिशत बढ़ाने की काफी कवायद की लेकिन मतदान प्रतिशत में कोई खास इजाफा नही दिखाई दिया।

बताते चलें बलरामपुर में कुल 103 पोलिंग  में  16 अध्यक्ष पद और 131 सभासद के प्रत्याशियों के  लिए ,उतरौला नगरपालिका के 41 मतदान केंद्रों पर आठ अध्यक्ष और 97 वार्ड मेंबर ,तुलसीपुर नगरपंचायत में 18 प्रत्याशी पंचायत अध्यक्ष व 77 वार्ड सदस्य ,नगर पंचायत पचपेड़वा में 33पोलिंग बूथों पर 15 अध्यक्ष प्रत्याशी और 126वार्ड मेंबर वहीं गैसडी नगर पंचायत के 16 पोलिंग बूथों पर 15 पंचायत अध्यक्ष व 72 वार्ड  मेंबर के लिए 4 मई को सकुशल मतदान संपन्न हुआ।
अब प्रत्याशियों के भाग्य पेटियों में कैद हो चुके हैं हार जीत का गुणा गणित शुरू हो गया है लेकिन बक्सों से प्रत्याशियों के हार जीत का निर्णय तो 13मई को ही हो सकेगा।


उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने