54 फीसदी मतदान के साथ मतपेटी में कैद हुई रूपईडीहा नगर पंचायत प्रत्याशियों की किस्मत
रूपईडीहा बहराइच । रूपईडीहा में नगर पंचायत चुनाव के लिए सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान 6 बजे समाप्त हो गया । रूपईडीहा नगर पंचायत चुनाव में 54 फीसदी वोटिंग हुई । कुल 21 हजार 547 मतदाताओं में से लगभग 11 हजार 635 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । मतदाताओं ने अध्यक्ष हुआ सभासद प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद कर दी है । अब 13 मई को बहराइच में मतगणना सुबह 10 बजे शुरू होगी । उसी दिन दोपहर तक रूपईडीहा नगर पंचायत चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । रूपईडीहा के 15 वार्डों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया । जिसमें बहराइच जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा सहित रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक व सभी पुलिस कर्मियों की भूमिका अहम रही । अब सभी को चुनाव परिणाम का इंतजार है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know