औरैया // बिधूना सब स्टेशन से अछल्दा के लिए आई 33 केवी लाइन में रविवार तेज हवा और बारिश के बाद फाल्ट हो गया रात 10: 30 बजे हुए फाल्ट से चार फीडरों से जुड़े करीब 150 गांवों की बिजली गुल हो गई सोमवार सुबह पेट्रोलिंग कर बिजली कर्मियों ने फाल्ट ढूंढ कर 10 बजे ठीक किया इसके बाद आपूर्ति बहाल हो सकी रविवार शाम से तेज हवा चलने और बारिश के कारण कुछ फीडरों की आपूर्ति शाम को बंद कर दी गई रात में तेज हवाएं चलने के कारण 10 :30 बजे के करीब अछल्दा मेन लाइन में फाल्ट हो गय इससे अछल्दा, रुरुगंज, गुनौली और मुहम्मदाबाद फीडर से जुड़े बैसोली, छछुंद, तेजपुर, मुहम्मदाबाद, बझेरा, गुनौली, मुखे की मड़ैया, दिलीपपुर, घसारा, तुरुकपुर समेत करीब 150 गांरों की बिजली गुल हो गई रात 12 बजे तक लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे। इधर जब बिजली नहीं आई तो लोगों ने उप केंद्रों व बिजली अधिकारियों को फोन कर जानकारी ली इस पर बताया गया कि अछल्दा मेन लाइन में फाल्ट हुआ है। कस्बे वालों का आरोप है कि क्षेत्र से निकली 33 केवी लाइन में आएदिन फाल्ट होता है कई जगहों पर तार जर्जर है इसके बाद भी इनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है लोगों के जानकारी देने के बाद पेट्रोलिंग कर फाल्ट खोजा गया। सुबह आठ बजे से 9 बजे तक मरम्मत कर फाल्ट ठीक किया गया जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन का फाल्ट सुबह नौ बजे ठीक कर लिया गया था। एक घंटे की ऊपर से रोस्टिंग होने के कारण 10 बजे आपूर्ति चालू कर दी गई थी कई गांवों की आपूर्ति रात भर रही बंद मौसम के अचानक बदलने के कारण सबसे ज्यादा असर बिजली व्यवस्था पर पड़ा तेज हवाएं चलने और बारिश होने के कारण औरैया शहर समेत ककोर, दिबियापुर, बिधूना, बेला, ऐरवाकटरा क्षेत्र के फीडरों की भी आपूर्ति लड़खड़ा गई कुछ जगहों पर रात 10 बजे गई बिजली सुबह 6 बजे आई तो कुछ जगहों पर सुबह तक आपूर्ति रोस्टिंग के साथ की जाती रही अधिकारियों का कहना है कि कुछ जगहों पर फाल्ट की वजह से समस्या रही है जिसे ठीक कर लिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know