उतरौला(बलरामपुर) हजरत अल्लामा ख्वाजा सूफी गुलाम आसी पिया हसनी का 21वां सालाना चार दिवसीय उर्स चांद औलिया मधपुर शरीफ में28म‌ई को शुरू हो रहा है ।
उर्स में देश के मशहूर व मारूफ उलेमा तथा शायर तशरीफ ला रहे हैं।उर्स में बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए ठहरने व भोजन का मुकम्मल इंतजाम की ग‌ई है। दरगाह शरीफ के गद्दी नशीन सूफी जियाउल लतीफ आसवी ने बताया कि 28म‌ई को सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी,जोहर की नमाज के बाद सरकारी चादर , बाद नमाजे मगरिब हल्क ए जिक्र,व बाद नमाज-ए-ईशा मिलादुन्नबी का कार्यक्रम तय किया गया है।इसी तरह  29म‌ई को फज्र नमाज के बाद कुरान ख्वानी,बाद नमाज-ए-जोहर आम चादर,बाद नमाज-ए-मगरिब हल्क-ए-जिक्र ,बाद नमाज-ए-ईशा महफिले शमा तथा 30 म‌ई को बाद नमा-ए-फज्र कुर‌आन ख्वानी 10बजे दिन में कुल शरीफ ,बाद नमाज-ए-जोहर लंगर तकसीम व बाद नमाज -ए-अशर मुशायरा का प्रोग्राम  तय किया गया है।मधपुर शरीफ में लगने वाले तीन दिवसीय उर्स में महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,केरल,झारखंड,पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश,  हरियाणा,कर्नाटक,बिहार समेत देश के कोने कोने से जायरीनों की आमद होती है।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने