जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु कुमार द्विवेदी ने बताया की उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षाऐं जनपद बलरामपुर के 08 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 17.05.2023 से 24.05.2023 के मध्य सम्पन्न होंगी। जनपद बलरामपुर में 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें जनपद के 60 मदरसों के कुल 4426 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा 02 पालियों में सम्पन्न होगी। सुबह की पाली की परीक्षा प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक सम्पन्न होगी, जिसमें सेकेंडरी (मुंशी / मौलवी) के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक सम्पन्न होगी, जिसमें सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल एवं फाजिल कक्षाओं के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा की समय सारणी उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद की वेबसाइट https:@@madarsaboard-upsdc.gov.in) पर उपलब्ध है। मदरसा पोर्टल पर Public Domain में परीक्षार्थियों द्वारा स्वयं एवं मदरसों की Login पर मदरसों द्वारा परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति कास चेक किये जाने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कमरा नं0- 204 विकास भवन, बलरामपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।
उमेश चंद्र तिवारी
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know