चांद औलिया निकट मधपुर में हजरत गुलाम आसी पिया का 21वां सालाना उर्स बड़े ही अकीदत मंद के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार को उर्स के दूसरे दिन जायरीनों का तांता लगा हुआ है। दूरदराज से आये मुरीदों के साथ साथ इलाकाई जायरीनों का हुजूम सुबह से ही देखने को ही मिला रहा है।महिलाएं,बच्चे,बूढ़े सब हजरत गुलाम आसी पिया के आस्ताने पर जाकर फातिहा पढ़कर मन्नतें मांगी।उर्स के दूसरे दिन फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी की गई,जोहर की नमाज के बाद दरगाह पर आम चादर पेश किया गया।और बाद नमाज मगरिब खल्क-ए-जिक्र का कार्यक्रम हुआ ईशा की नमाज के बाद कव्वाली का
प्रोग्राम शुरू हुआ।उर्स के मौके पर देश के कोने कोने से आए मुरीदों से आसपास की होटलें गुलजार रहीं। मेले में हर वर्ष की तरह इस बार भी साजिदा हास्पिटल के प्रबंधक डा०एहसान खां की ओर से निशुल्क दवा वितरण का कैंप लगाया गया है।उर्स मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए सर्कस,झूला ,जंपिंग जपाट समेत अन्य उपकरणों से सजी मेला परिसर मे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
सज्जादा नशीन हजरत सूफी जियाउल लतीफ आसवी ने बताया कि दूर दराज से आने वाले जायरीनों के लिए रहने व खाने के लिए लंगर ख्वानी का इंतजाम भी किया गया है।
असगर अलीब
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know