पन्ना पुलिस द्वारा 2 अपहृत बालक बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को किया गया सुपुर्द

अपहृत बालक बालिका को वापस पाकर परिजनो के चेहरे खिले, पुलिस टीम को दिया धन्यवाद



पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपहृत बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं SDOP पन्ना श्री बी.एस. बारीवा   के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना को भी अपहृत बालक/ बालिकाओ के संबंध में जानकारी एकत्रित कर थाना प्रभारियों के साथ मिलकर दस्तयाबी में सहयोग करने हेतु आदेशित किया गया ।

पूर्व में थाना देवेंद्रनगर में दिनांक 08/05/23 को फरियादी रामसेवक चौधरी निवासी ग्राम रानीगंज पुरवा द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि फरियादी की लड़की को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेंद्रनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 139/23 धारा 363 ता0 हि0 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । इसी प्रकार दिनांक 13/05/2023 को फरियादी रामप्रसाद कोरी निवासी ग्राम सुंदरा द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि फरियादी के लड़के को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेंद्रनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 153/23 धारा 363 ता0 हि0 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों अपहृत बालक/ बालिकाओ की तलाश की गयी । दिनांक 15/05/2023 को साइबर सेल टीम के सहयोग से पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों अपहृत बालक/ बालिकाओ को दस्तयाव किया गया है। अपहृत बालक/ बालिकाओ की विधिवत् दस्तयावी की जाकर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में उ.नि. शक्ति प्रकाश पाण्डेय, स.उ.नि. हरनारायण अनुरागी ,तुलसीदास नागर, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राकेश अहिरवार, संदीप कुशवाहा आरक्षक मेहरबान सिंह, संजय बघेल, ब्रजेश छारी, म. आरक्षक रश्मि सुप्रिया एवं सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार , आरक्षक राहुल सिंह, आशीष अवस्थी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने