लखनऊ संभाग में कुल 1883 बिना एचएसआरपी वाहनों का किया गया चालान
43.05 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूला गया
लखनऊ: दिनांक: 25 मई, 2023
बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्टेªशन प्लेट लगाये संचालित वाहनों के खिलाफ 01 अप्रैल, 2023 से 22 मई, 2023 तक की गयी कार्यवाही में लखनऊ संभाग में कुल 1883 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। विभाग द्वारा की गयी उक्त कार्यवाही के तहत कुल 43.05 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूला गया।
यह जानकारी अपर परिवहन आयुक्त/उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र श्री निर्मल प्रसाद ने आज दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ संभाग के साथ-साथ अन्य संभागों में भी एचएसआरपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। वाहनों में एचएसआरपी न लगे होने की वजह से वाहनों का प्रयोग अवैध कार्यों में किया जाता है। परिवहन विभाग ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रहा है जिससे कि उक्त गतिविधियों पर रोक लगायी जा सके।
अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि माननीय परिवहन मंत्री एवं परिवहन आयुक्त के सख्त निर्देश हैं कि प्रदेश में अभियान चलाकर एसएचआरपी की जांच की जाय और पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ में बिना एचएसआरपी 217 वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार जनपद उन्नाव में 602 वाहनों, रायबरेली में 62 वाहनों, सीतापुर में 421 वाहनों, लखीमपुर में 75 वाहनों एवं हरदोई में 506 वाहनों का चालान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know