संवाददाता रणजीत जीनगर
जयपुर- ब्रह्मर्षि अंगिरा सेवा संस्थान जयपुर की ओर से 15 दिवसीय अभिरुचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 17 मई से 31 मई तक एवं 1 से 15 जून तक लक्ष्मी विहार, चक गैटोर, प्रतापनगर जयपुर में किया जा रहा है। संस्थान के संस्थापक सचिव छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि शिविर में 8 से 13 वर्ष तक के छात्रों व 8 से 18 वर्ष तक की छात्राओं के लिए सिलाई, मेंहदी, साजसज्जा, सॉफ्ट टॉयज, डांस नृत्य, कंप्यूटर बेसिक, अंग्रेजी गणित, पेंटिंग रंगोली, ब्यूटीशियन, कुकिंग आदि विषयों का प्रभावी प्रशिक्षण दिया जावेगा। शिविर संचालक जितेन्द्र कृष्ण शर्मा ने बताया कि 35 वर्ष तक की जरुरतमंद महिलाएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी। समन्वयक व प्रशिक्षक श्रीमती कलावती शर्मा के अनुसार  शिविर में योग,व्यायाम, नैतिक शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता, जलसंरक्षण, नशामुक्ति, प्राथमिक चिकित्सा, बेटी बचाओ संबंधित विशेष वार्ता व जानकारी भी दी जावेगी। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पारितोषिक भी दिये जावेंगे। बालकों के लिए केरम बोर्ड, लूडो, सांप सीढी, बाल साहित्य, पत्र पत्रिकाओं की भी व्यवस्था की गई है। प्रातः 8 से 12 बजे तक संचालित शिविर में छात्र-छात्राओं से 300 रुपये व महिलाओं से 400 रुपये शुल्क लिया जावेगा। सभी सफल संभागियों को संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र दिया जावेगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने