औरैया // अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट के मामले में चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 17 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने लूट, मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की है डॉक्टरों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद राजनीति गरमा गई है वहीं, पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं अजीतमल CHC के चिकित्साधीक्षक डॉ. उत्कर्ष सरकार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि शुक्रवार शाम सवा चार बजे के करीब फांसी लगा आत्महत्या का प्रयास करने पर एक युवक को भर्ती कराया गया था उसका ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने तत्काल इलाज किया आरोप लगाया कि इसी दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर अपने 16-17 साथियों सहित आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में घुस आए और अंदर आते ही फार्मासिस्ट अजय वीर, वार्ड ब्वाय पियूष तिवारी को दरवाजा बंद करके पीटने लगे और इसके बाद मोबाइल छीनकर सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए इसके साथ ही देख लेने और निलंबन की धमकी दी डॉक्टर ने हमलावरों से जानमाल का खतरा बताया है कोतवाली पुलिस ने दो नामजद सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर SC, ST एक्ट सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जाँच की जा रही है है जाँच के आधार पर विधिक कार्यवाही कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 17 पर पुलिस ने लूट, मारपीट का मुकदमा किया दर्ज।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know