उतरौला(बलरामपुर) एसडीएम उतरौला/रिटर्निंग आफीसर नगर निकाय चुनाव के द्वारा कराये ग‌ए पुलिस वेरीफिकेशन में विभिन्न दलों के 13 अभिकर्ताओं के ऊपर अपराधिक मामले पाये ग‌ए हैं।जिससे यह अभिकर्ता मतगणना एजेंट बनने से वंचित रह जाएंगे।उक्त जानकारी एसडीएम उतरौला/रिटर्निंग आफिसर संतोष कुमार ओझा ने देते हुए बताया कि पुलिस वेरीफिकेशन में राजा पुत्र भारत मोहल्ला गांधी नगर,राशिद खान पुत्र मजीद गांधी नगर,मलिक एजाज अहमद पुत्र जमील अहमद मोहल्ला आर्य नगर,अतीक अहमद पुत्र एजाज अहमद निवासी ग्राम बिरदा बनिया भारी,अमरनाथ शर्मा पुत्र विश्वनाथ शर्मा मोहल्ला आर्य नगर,मोईन अख्तर सिद्दीकी पुत्र ताज मोहम्मद गांधी नगर,मनोज कुमार पुत्र लालाराम आर्य नगर,महेंद्र प्रताप पुत्र अनिल सिंह आर्य नगर,राहुल कुमार पुत्र रामदीन पटेल नगर,महेश गुप्ता पुत्र केशरी गुप्ता आर्य नगर,आबिद अली पुत्र असगर अली नियामत डीह बनगवा ,मोहम्मद अखलाक पुत्र मकसूद गांधी नगर,हसीब पुत्र सलीम गांधी नगर समेत 13 लोगों पर पुलिस वेरीफिकेशन में पहले से विभिन्न धाराओं में अपराधिक मामले दर्ज होना पाया गया है।
जिसके चलते यह लोग मतगणना के दौरान अभिकर्ता बनने से वंचित रह जाएगें।
आगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने