मीरजापुर जिले के
लालगंज बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मजीत सिंह काॅलेज की छुट्टी के बाद दोपहर में अपने आवास मिर्जापुर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान लालगंज बाजार में चार से सात वर्ष तक के 11 बच्चे उन्हें सड़क पर नंगे पांव जाते दिखे। उनकी नजर एक छोटे बच्चे पर पड़ी जो सड़क पर अपनी एड़ी के सहारे चल रहा था। यह देख उनका दिल पसीज गया। उन्होंने अपना वाहन बच्चों के पास रोकवा दिया। गाड़ी से उतरकर प्रधानाचार्य ने दुलार से बच्चों को अपने पास बुलाया। कहा कि चलिए आप सबको दुकान से चप्पल खरीद कर देते हैं। पास स्थित दुकानदार प्रधानाचार्य के इस व्यवहार को देखकर चकित थे। इस बाबत पूछे जाने पर प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चे पैदल थे और उनके पैर में जूते तक नहीं थे। इस पर उन्हें अपना बचपन याद आ गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know