औरैया // जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 11,705 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते से किया गया इसमें मोटर दुर्घटना क्लेम के 66 वादों का निस्तारण प्रभारी विकास कुमार ने करके करीब 1.22 करोड़ रुपये प्रतिकर अवार्ड किया परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश रजनी सिंह ने कुल 48 मामले निपटाते हुए 19 वादों का पति-पत्नी साथ-साथ जीवन यापन के लिए समझौते कराकर निस्तारित किए वाह्य न्यायालय बिधूना में सिविल जज जूनियर डिवीजन वंदना ने 244 व अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन शमशुद हसन ने 242 वाद तय किए प्राधिकरण सचिव स्वाति चंद्रा ने बताया कि रविवार को लोक अदालत में कुल 11 हजार 705 मुकदमें तय किए गए इस लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने विकास कुमार पीठासीन अधिकारी एमएसीटी, जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत अनिल कुमार उपाध्याय व अन्य न्यायिक अधिकारियों के की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस मौके पर जिला जज ने लोक अदालत की महत्ता को समझाया विभिन्न बैंकों ने विशेष शिविर लगाकर ऋण वसूली संबंधी 296 वादों का निस्तारण किया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार दुबे ने 465 वाद, जया प्रियदर्शनी ने 366 वाद, अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) दिवाकर कुमार ने 141 वाद, अन्नू चौधरी ने 85, आशीष थिरानियां (न्यायिक मजि0) ने 87 वाद निपटाए। अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम जगन्नाथ मिश्रा ने 07 वाद निपटाए अपर जिला जज मनराज सिंह ने 02, सियाराम चौरसिया ने 02, रविप्रकाश साहू ने विद्युत विभाग के 102 वाद. सैफ अहमद ने 01, संजय सिंह ने 13 बाद तय किए, अधिवक्ता शिवम शर्मा ने बताया कि सव रजिस्ट्रार द्वारा 1789 वाद, परिवहन विभाग द्वारा 1250, राजस्व विभाग द्वारा 6398 वाद, भारत संचार निगम घरा 56 मामले भी निस्तारित किए गए। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण विकास कुमार ने 66 क्लेम तय किए नोडल अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने आयोजन की सफलता का श्रेय न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा (प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र संभाग औरया) के निर्देशन को देते हुए सभी के सहयोग पर खुशी जताई।
औरैया :- लोक अदालत में सुलह-समझौते के कुल 11,705 वादों का हुआ निस्तारण।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know