औरैया // असेनी बिजली घर की मुख्य लाइन में दो केबल बॉक्स जलने से केशमपुर सब स्टेशन की आपूर्ति ठप हो गई इससे केशमपुर स्टेशन से जुड़े फफूंद कस्बे समेत करीब डेढ़ सौ गांवों की बिजली शाम पांच बजे से रात तीन बजे तक गुल रही गर्मी में लोगों का बुरा हाल रहा बॉक्स न बदल पाने के कारण वैकल्पिक तौर पर अटसू लाइन से केशमपुर को जोड़ कर आपूर्ति बहाल की गई है केशमपुर सब स्टेशन से फफूंद कस्बे के अलावा डेढ़ सौ गांवों को बिजली आपूर्ति होती है इस केंद्र से चपटा को भी जोड़कर रखा गया है। इस कारण से बिजली घर पर अधिक लोड है। लोड अधिक होने के कारण आए दिन असेनी और केशमपुर के बीच लाइन में फाल्ट होता रहता है पिछले एक सप्ताह में दो बार फाल्ट होने से रात-रात भर बिजली की समस्या बनी रही शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब लोड अधिक होने के कारण केंजिरी क्रॉसिंग के पास अंडरग्राउंड लाइन के दो बॉक्स फुंक गए। इससे केशमपुर सब स्टेशन ठप हो गया। आपूर्ति न होने से लोग देर रात तक परेशान दिखे जानकारी पर जेई ओमवीर सिंह लाइनमैन के साथ मौके पर पहुंचे और फाल्ट ठीक कराने की कोशिश की मगर स्टोर में केबिल बॉक्स न होने के कारण रात दो बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं की जा स्की लोगों ने विरोध जताकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर खबर बिजली विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो बिजली अधिकारियों के निर्देश पर असेनी से ही निकली अटसू सब स्टेशन की मेन लाइन में केशमपुर की लाइन जोड़ी गई तब कहीं रात तीन बजे के करीब आपूर्ति बहाल की जा सकी अवर अभियंता ओमवीर ने बताया कि केबल बॉक्स कानपुर से मंगवाए गए है, जल्द समस्या दूर की जाएगी उपभोक्ता राजेंद्र कुमार, रामशंकर, सियाराम, कामिल, नसीम, विवेक आदि ने बताया कि केशमपुर सब स्टेशन पर चपटा का लोड होने के कारण आए दिन इंसुलेटर फुंक जाते है इससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है कई बार शिकायत के बाद भी लाइन अलग नहीं की गई है इस मामले में ऊर्जा मंत्री से शिकायत की गई है बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से आम जनता को परेशानी हो रही है अधिकारी समस्या पर समय से ध्यान नहीं देते जिससे समस्याए निरन्तर बनी रहती है समय से छोटी समस्या का निराकरण हो जाय तो यह समस्या निरंतर न रहे। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने