अनियंत्रित डंफर ने टेंपो को मारी टक्कर पांच की मौत 10 घायल


 संवाददाता:- राम कुमार यादव

 ब्यूरो/ रिपोर्ट/ बहराईच। जनपद के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात एक बजे तिलक समारोह से वापस जा रहे आटो सवार लोगों को डंपर ने रौंद दिया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं।
जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी निवासी मंशाराम की बेटी का विवाह कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के रुकनापुर गांव से तय हुआ था। गुरुवार को तिलक कार्यक्रम था। जिस पर मंशाराम रिश्तेदार और परिजनों के साथ अपनी बेटी का तिलक लेकर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के रूकनापुर गांव आटो से गया था। तिलक कार्यक्रम निपटाने के बाद सभी लोग रात में वापस घर लौट रहे थे।  रात लगभग 01: बजे के करीब सभी आटो सवार लखनऊ बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के मदनी हॉस्पिटल के सामने पहुंचे। तभी अचानक तेज रफ्तार में आ रही आनियंत्रित डंपर ने आटो को रौंद दिया। हादसे में आटो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें लड़की की बहन भी शामिल है। जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कैसरगंज कोतवाल दद्दन सिंह, सीओ कमलेश सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल भी घटना स्थल पर पहुंच गए। 



पुलिस ने घायलो को एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेज दिया। 
 
*घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जताया शोक*

बहराइच में हुए सड़क हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। उन्होंने घायलों को बेहतर उपचार के निर्देश जिले के अधिकारियों को दिया है। शुक्रवार सुबह भी घटनास्थल पर एसडीएम महेश कुमार कैथल, सीओ कमलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। जबकि जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जानने नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर और एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी गए।

*हादसे में शिकार हुए मृतकों और घायलों के नाम*

कैसरगंज कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि हादसे में पुरैनी गांव निवासी भगवान प्रसाद (40) पुत्र सागर, अनिल (15) पुत्र नन्हे, खुशबू (35) पत्नी रामअचल, हरीशचंद्र (45) पुत्र बृजलाल और जयकरन (40) पुत्र दयाराम निवासी कपूरपुर कैसरगंज की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में नंदू (32) पुत्र जग्गू, राजितराम (10) पुत्र बलराज, सत्या (7) पुत्र नंदलाला, चंदन (12) पुत्र सहज राम, मंगल (55) पुत्र भगवानदीन, जीवनलाल (50) पुत्र पोलई, कैलाशा (40) पत्नी भगवान प्रसाद, रामदीन (50) पुत्र सूर्यलाल अहिरनपुरवा पुरैनी हुजूरपुर, नंदलाल कश्यप (40) पुत्र केशवराम निवासी कसेहरिबुजुर्ग कैसरगंज और शांति देवी (50) पत्नी सियाराम निवासी कोनारी बंगला कैसरगंज घायल हुए हैं।

*मची रही अफरा तफरी*

लखनऊ बहराइच मार्ग पर रात एक बजे के बाद हुए हादसे से पुलिस और प्रशासन में अफरा तफरी मची रही। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ डीजी ऑफिस लखनऊ समेत अन्य अधिकारियों के फोन रात भर बजते रहे। सुबह पांच बजे लोग अपने क्षेत्र को गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने