जौनपुर। रश्मि यादव बनी एसडीएम, गांव में खुशी का माहौल

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सीड निवासी किसान हरिश्चंद्र यादव की लाडली बिटिया रश्मि यादव अपनी मेहनत के दम पर एसडीएम के पद पर चयनित हुई है। उनके चयनित होने की खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अपनी कामयाबी के पीछे वह अपने मामा का श्रेय मान रही हैं। 
रश्मि की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल जौनपुर से तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी की हैं। माता संगीता यादव एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। रश्मि  अपने मामा के सानिध्य में प्रयागराज में रहकर पी सी एस की तैयारी तैयारी कर रही थी। बड़ा भाई नवनीत यादव तथा छोटा भाई अवनीश भी प्रयागराज में तैयारी कर रहे हैं हैं। गौरतलब है कि वह अभी 2 दिन पूर्व आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइन की हैं। रश्मि के एसडीएम पद पर चयनित होने की खबर पर  ग्राम प्रधान नीलम यादव तथा देवेंद्र यादव तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनिल यादव बदलापुर ब्लॉक के अध्यक्ष उमेश मिश्रा मंत्री रायसर यादव जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव प्रवीण यादव सच्चिदानंद यादव आदि लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने