राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे मथुरा संस्था दानपात्र के युवा सदस्यों द्वारा रविवार को डोनेशन ड्राइव का आयोजन गोवर्धन पैलेस से सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की गई। जिसके माध्यम से फुटपाथ, जुग्गी झोपड़ी एवम सड़को पर रह राहें बेसहारा, बेघर, ज़रूरतमंद लोगो तक कपड़े, राशन, खिलौने, किताबे, एवम अन्य जरूरत का सामान पहुंचाकर उनकी मदद की गई। संस्था के सदस्य शुभम बंसल ने बताया संस्था "दानपात्र" एक ऑनलाइन निःशुल्क ऐप के माध्यम से कार्य करती है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े ,खिलोने , किताबें, जूते , बर्तन , इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोगी लायक बनाकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है "दानपात्र" देने वाले और लेने वालों के बिच सेतु बनकर दोनों की ही मदद कर रही है संस्था दानपात्र का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड , 3 बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ साथ कई रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है संस्था गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ नि:शुल्क शिक्षा के माध्यम से बच्चों को शिक्षित कर रही है आप भी वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़कर इस मिशन का हिस्सा बन सकते है इसके लिए आप "दानपात्र" के हेल्पलाइन नंबर: 6263362660 9634219998 7828383066 पर संपर्क कर सकते है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know