जौनपुर। बूथों की संवेदनशीलता का जरूर विश्लेषण करें

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के द्वारा नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों को लेकर प्रभारी अधिकारियो, उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
           
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान एवं मतगणना स्थल का भ्रमण कर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ले। दोनों आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए बूथों की संवेदनशीलता का विश्लेषण अनिवार्य रूप से कर लें।उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैरिकेडिंग, सीसीटीवी, कार्मिकों की ड्यूटी तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि क्षेत्राधिकारी फोर्स के रुकने वाली जगह का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि आबकारी विभाग के साथ शराब की दुकानों का निरीक्षण करें, किसी भी दशा में अवैध शराब बिकने न पाए, इसके संबंध में ढाबों और शराब की दुकान के आसपास की जगहों पर निगरानी की जाए। हिस्ट्रीशीटर की निगरानी की जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चैहान, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने