अयोध्या,
बंदरों के आतंक से अयोध्या निवासी परेशान प्रशासन बना मूकदर्शक ।
अयोध्या परिक्षेत्र में बंदरों की बढ़ती जनसंख्या और उनके आतंक से अयोध्या निवासी काफी हैरान व परेशान हैं। शहर के कालोनियों , मंदिरों और रेलवे स्टेशन पर बंदरों का झुंड आयें दिन दिखाई देता है । ख़ासतौर पर शहर के कालोनियों में बंदरों का आना जाना और रात्रि में उनके बच्चों के द्वारा बाहर सड़क पर खड़ी वाहनों और छत पर लगे डिस्क ए़ंन्टीना को हिलाने , बिजली के खम्भों पर चढ़ कर घरों के अंदर कनेक्शन तारों को पकड़ कर झूलने से पोल से बिजली के तारों का कनेक्शन का निकलना इसके साथ साथ सुबह शाम शहर के कालोनियों में सुबह-शाम बच्चे, बूढ़े और नव युवक युवतियों के घूमने टहलने पर सड़क के बीच में बंदरों का झूंड बैठने एवं चलते रहने के कारण शहर के कालोनियों निवासियों का चलना फिरना लोगों को मुश्किल हो गया है । हिन्दी संवाद न्यूज ने कई बार बंदरों से लोगों को होने वाली समस्याओं के बारे में प्रमुखता से अपने न्यूज पोर्टल पर अपलोड किया और कई बार अन्य खबरें में भी इस समस्याओं को लेकर खबरें न्यूज चैनल और अखबारों में भी आईं परंतु स्थानीय प्रशासन इस समस्याओं का निस्तारण नहीं कर पा रही और मूकदर्शक बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know