उत्तर प्रदेश,
आनंद नगर महाराजगंज। फरेंदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा फरेंदा खुर्द निवासी विश्वजीत मौर्य पुत्र रामसहाय मौर्य एवं अन्य कईयों ने फरेंदा कोतवाली में तहरीर देकर एक व्यक्ति के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर रपया तीन लाख लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देने के मामले में फरेंदा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत आनंदनगर के विस्तारित क्षेत्र वार्ड नंबर 9 फरेंदा खुर्द निवासी विश्वजीत मौर्य पुत्र रामसहाय मौर्य तथा कई अन्य ने तहरीर दिया है ,कि धर्मेंद्र कुमार नाम का व्यक्ति सभी को स्टेट बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹ तीन लाख ले लिया सभी लोगों ने बताया कि उसके द्वारा गोरखपुर में बुलाकर मेडिकल इत्यादि कराया गया तथा सभी पत्रावलीयो की जांच पड़ताल भी कराने के पश्चात डाक द्वारा ज्वाइनिंग लेटर डाक से घर भिजवाया गया। विश्वजीत ने बताया कि जब वह ज्वाइनिंग करने संबंधित ब्रांच पहुंचा तो वहां पर बैंक अधिकारी ने बताया कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है तत्पश्चात धर्मेंद्र से उसके कई मोबाइल नंबर तथा मौखिक रूप से पैसा वापस मागा तथा ज्वाइनिंग लेटर फर्जी दिए जाने की बात बता कर जब अपना पैसा वापस मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। उक्त ठगी के विरोध में फरेंदा कोतवाली में विश्वजीत व कई अन्य ने सामूहिक एक तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग किया। जिस पर फरेदा कोतवाली में धर्मेंद्र कुमार के विरुद्ध धारा 419, 420, 467 ,468 और 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई और उक्त प्रकरण में फरेंदा कोतवाल सत्येंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know