नई शिक्षा नीति पर आयोजित सेमिनार में खुलकर बोले बीएड छात्र
छात्र बोले नई शिक्षा नीति से आएंगे दूरगामी परिणाम
शैक्षिक तकनीकी,तर्क,कौशल को बढ़ावा देने वाली है नई शिक्षा नीति
बहराइच ( ब्यूरो/ रिपोर्ट )बेड़नापुर स्थित कलावती देवी स्मारक महाविद्यालय में बीएड विभाग की ओर से क्लास सेमीनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार का विषय वर्तमान शैक्षिक प्रणाली पर नई शिक्षा नीति 2020 की प्रासंगिकता, महत्व व उपयोगिता रखा गया।सेमिनार में बीएड के अधिसंख्य छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की वंदना से हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि फॉर्मेसी प्राचार्य कमल कुमार पाठक रहे।कार्यक्रम में अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।छात्रो ने पक्ष- विपक्ष में अपनी बात रखी।बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा राधा देवी ने नई शिक्षा नीति 2020 पर अपनी बात रखी।उन्होंने कहा कि एनईपी छात्रो के लिए उपयोगी है।एनईपी समावेशी शिक्षा को अग्रसर करने में सहयोगी है।छात्र अखिलेश अवस्थी ने एनईपी 2020 स्किल्स पर आधारित प्रणाली बताया।बीएड छात्रा पूजा ने एनईपी को समावेशी व समान शिक्षा को बढ़ावा देने वाला बताया।बीएड छात्र अविनाश मिश्रा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पूर्व में लागू शिक्षा नीतियों को पांच वर्षों में रिव्यू करना था लेकिन ऐसा नही किया गया।छात्रा प्रिंसी मिश्रा ने कहा कि सीखना जिंदगी भर चलता रहता है।एनईपी डिजिटलीकरण को बढ़ावा देगी।छात्रा शिल्पी मिश्रा ने कहा कि एनईपी 2020 कौशल विकास व सीखने के ज्ञान में वृद्धि करने के लिए बनाई गई है।बीएड छात्र प्रवीण बाजपेयी ने बताया इससे छात्रो के विचार,सोच में परिवर्तन होगा।छात्रा मानसी मिश्रा ने नई शिक्षा नीति को गुणवत्तापूर्ण व सार्वभौमिक पहुंचने का जरिया बताया।छात्र मेराज अहमद ने क्षेत्रीय भाषाओं बढ़ावा देने व अनुभवात्मक अधिगम को आगे रखना बताया।छात्रा जूली मिश्रा ने इससे शिक्षा में निवेश के आयाम बढ़ेंगे और शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा।छात्र मयंक पांडेय ने बताया कि नई शिक्षा नीति के लागू हो जाने से सैद्धान्तिक ज्ञान की अपेक्षा प्रायोगिक ज्ञान पर बल मिलेगा।बीएड छात्रा शिखा सिंह ने बताया कि एनईपी को शैक्षिक तकनीकी, तर्क, कौशल को प्राथमिकता मिलेगी।शिखा ने कहा काबिल बनो कामियाबी झक मार पीछे आएगी।छात्र आदर्श,ऐश्वर्या मिश्रा,जतिन गुप्ता,कृष्ण कुमार पाण्डेय, ज़ेबा फात्मा,नरेन्द्र कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।वहीं कार्यक्रम का कुशल संचालन बीएड प्रथम वर्ष के छात्र शुभम तिवारी ने किया।कार्यक्रम में प्रबन्धक विनोद कुमार त्रिपाठी, सचिव डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी,मनोज कुमार त्रिपाठी,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र कुमार शुक्ला,फार्मेसी प्राचार्य कमल कुमार पाठक, बीएड विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक सचिन श्रीवास्तव, ऑफिस सुपरिटेंडेंट शिवाजी अवस्थी,रामेंद्र मणि त्रिपाठी, मानस पांडेय,प्रमोद श्रीवास्तव, सुनील सिंह,श्याम जी त्रिपाठी सहित बीएड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know