केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम द्वारा कृत्रिम गर्भाधान से बकरी नस्ल संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
भा0कृ0अ0प0 – केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम द्वारा कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये गये । प्रथम प्रशिक्षण 22 से 24 मार्च, 2023 तक एवं द्वितीय प्रशिक्षण 18 से 20 अप्रैल, 2023 तक मिर्जापुर एवं सोनभद्र के किसानों के लिए आयोजित किया गया था । इसके अलावा ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से कई बकरी पालकों को भी कृत्रिम गर्भाधान के उपयोगों को भी बताया गया जिससे मिर्जापुर एवं सोनभद्र में पाये जाने वाली एक विशेष प्रकार की बकरी का संरक्षण कर सकें । इस पूरे कार्यक्रम में लगभग 80 किसानों को प्रशिक्षित किया गया ।
इस कार्यक्रम की सराहना पूर्वी उत्तर प्रदेश से आये सभी प्रशिक्षणार्थियों ने की । कार्यक्रम का समापन डॉ0 के0 के0 शर्मा, अध्यक्ष, मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, आगरा द्वारा किया गया । डॉ0 के0 के0 शर्मा जी ने देसी बकरी नस्ल के संरक्षण से होने वाले लाभों के बारे में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया । साथ ही साथ संस्थान के निदेशक महोदय ने भी मिर्जापुरी बकरी के नस्ल संरक्षण पर जोर देकर सभी बकरी पालकों से इस विशिष्ट नस्ल के संरक्षण की अपील की । इस कार्यक्रम में मिर्जापुरी बकरी से एकत्रित वीर्य का वितरण भी मिर्जापुर एवं सोनभद्र से आये बकरी पालकों को किया गया ।
इस कार्यक्रम की पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ0 चेतना गंगवार एवं सह-समन्वयक डॉ0 एस0 डी0 खर्चे, डॉ0 ए0 के0 दीक्षित एवं डॉ0 बी0 राय रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know