जौनपुर। सीएम के कार्यक्रम परिपेक्ष में रोड व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था

जौनपुर। 1. कार्यक्रम स्थल बीआरपी ग्राउंड कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त वीआईपी जैसे माननीय सांसद गण, विधायक गण, संगठन के पदाधिकारी व ब्लाक प्रमुख इत्यादि की गाड़ियां जेसीस चौराहे के पास स्थित बड़े ग्राउंड में पार्क की जाएंगी।

2 - बदलापुर की तरफ से, सिकरारा की तरफ से ,मड़ियाहूं की तरफ से ,तथा बनारस की तरफ से आने वाले सभी बड़े वाहन (बस इत्यादि)वाजिदपुर तिराहातिराहा के निकट
टीडी कॉलेज के बड़े ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।

3 - आजमगढ़ रोड की तरफ से शाहगंज रोड की तरफ से वह केराकत की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहन (बस इत्यादि) शास्त्री पुल से पहले मंत्री के कार्यालय के सामने स्थित बड़े ग्राउंड में पार किए जाएंगे।

4 - उपरोक्त रोड से आने वाले सभी छोटे वाहन शास्त्री पुल से पार करते हुए जेसिस चौराहा के पास स्थित प्राइवेट बस अड्डा के बगल में पार्क किए जाएंगे।

5- वाराणसी की ओर से वाह मड़ियाहूं की ओर से आने वाले समस्त छोटे वाहन जो कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ता हैं उनकी गाड़ियां टीडी कालेज के दक्षिणी गेट से प्रवेश कर गेट से लगा हुआ व्यायामशाला ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।

6- साथ ही इस दिशा से आने वाले मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल टीडी कॉलेज के दक्षिणी गेट होते हुए अंदर स्थित हॉकी ग्राउंड में मोटरसाइकिल पार्क करेंगे।

कार्यक्रम के दिन शास्त्री पुल का आधा भाग सिपाह की ओर से वाजिदपुर की ओर आने के लिए ही प्रयोग किया जाएगा अर्थात वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होगी।

 वाजिदपुर की ओर से आजमगढ़ - शाहगंज की ओर जाने वाले छोटे वाहन जैसीस से बाय मुड़कर सद्भावना पुल होते हुए अशोक टॉकीज  - किला तिराहा - मानिक चौक होते हुए सिपाह निकलेंगे। जब तक पूर्ण रूप से पुल नहीं बन जाता तब तक पुल में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। प्रभारी निरीक्षक,यातायात जनपद-जौनपुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने