राजकुमार गुप्ता
वृन्दावन।रामनगर कॉलोनी स्थित आचार्य कुटी आश्रम में प्रतिष्ठित श्रीकृष्ण मन्दिरम् का नौ दिवसीय पाटोत्सव विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हो गया है।महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ।जिसमें अनेकों महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए साथ चल रही थीं।साथ ही कई बैंड-बाजों के मध्य सभी भक्त-श्रृद्धालु हरिनाम संकीर्तन करते हुए शोभायात्रा में नृत्य कर रहे थे।
इसके साथ ही मानस प्रपन्न भानुदेवाचार्य महाराज ने श्रीराम कथा का रसास्वादन कराते हुए कहा कि भगवान श्रीराम भारतीय वैदिक संस्कृति की बहुमूल्य थाती हैं।जिनसे असंख्य व्यक्तियों को सद्मार्ग पर चलने को प्रेरणा व ऊर्जा प्राप्त होती है।
सायं काल आचार्य पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु स्वामी रामप्रपन्नाचार्य महाराज ने श्रीमद्भागवत के दशम स्कंद की कथा का श्रवण कराया।जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से पूर्व की कथा का रसपान सभी भक्त-श्रृद्धालुओं को कराया।
रात्रि को रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया गया।
इस अवसर पर मधुसूदनाचार्य महाराज, ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ,श्रीमती विमला कड़ैल, कृष्ण कुमार, विजय शर्मा, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, जीतू पाण्डेय आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know