अयोध्या।
निकाय चुनाव में मंत्री सूर्य प्रताप शाही की पहली जनसभा, नवसृजित सुचितागंज खिरौनी नगर पंचायत क्षेत्र में हुई जनसभा, मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र, कहा सोना तप के ही बाहर निकलता है, हमें सुचितागंज खिरौनी को जीतना है तो कठिन परिश्रम करना पड़ेगा, हम सब मिलकर कठिन परिश्रम करेंगे, घर-घर संपर्क बनाएंगे, एक-एक दरवाजे पर दस्तक देंगे और भाजपा का कमल खिलाएंगे, मोदी और योगी का झंडा फहराएंगे, सुचितागंज खिरौनी नगर पंचायत को योगी सरकार ने स्थानीय विधायक डॉ अमित सिंह के प्रयास से बनाया है, यह मानक नहीं पूरा करता है इसके बावजूद विधायक अमित सिंह ने सरकार को मजबूर कर दिया कि यह नगर पंचायत बनाई जाए, नगर पंचायत बनाने के लिए जो प्रयास अमित सिंह ने किया वह आपके लिए प्रयास किया, आप आपका आशीर्वाद रहा वह विधायक बनकर गए और आपके लिए गिफ्ट के रूप में नगर पंचायत लेकर आए, जीतने के 1 साल के भीतर बना नगर पंचायत इसलिए इस नगर पंचायत का इतिहास भी भाजपा के कमल के फूल से जीतना चाहिए किसी और के निशान से नहीं, बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में है सुचितागंज खिरौनी नगर पंचायत, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सूर्य प्रताप शाही ने की जनसभा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने