*प्रेस नोट*
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया सीएचसी का निरीक्षण*
अयोध्या। दिनांक 08.04.2023
जनपद में चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर व जनमुखी बनाने के दृष्टिगत अपने सघन भ्रमण के तहत आज दिनांक 08 अप्रैल 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने सीएचसी मया बाजार,गोसाईगंज एवम पीएचसी महबूबगंज का भ्रमण किया गया।
सीएससी/पीएचसी पर इलाज के लिए आए मरीजों को बेहतर इलाज, दवाओं और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और स्टाफ के व्यवहार की जानकारी ली मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता के लिए सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षकों, हॉस्पिटल में तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ कि समय से उपस्थिति दवाओं की पर्याप्त मात्रा मात्रा की उपलब्धता सभी उपलब्ध लैब जांच सेवाएं, प्रसव सेवाएं, परामर्श सेवाएं एवं इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त रखने और इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को एक समान रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिया कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जो भी शिकायत हो उसे सुने और उसका निस्तारण भी सुनिश्चित करें जिससे आमजन में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति किसी भी प्रकार की नकारात्मक छवि ना बने और अस्पताल में आए मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत और कष्ट ना हो।
सीएचसी मया बाजार भ्रमण के दौरान श्री संजय कुमार फार्मासिस्ट आर बी एस के, श्रीमती सुनीता पटेल परिवार कल्याण काउंसलर, श्री रामू चतुर्थ श्रेणी, श्रीमती कुष्मांडवी सिंह,ज्योति एक्स रे टेक्नीशियन, श्री बृजेश सिंह एनएमएस, डा० अभिषेक कुमार डेंटल सर्जन, डॉ हिमांशु कुमार तथा सीएचसी गोसाईगंज पर श्रीमती सुशीला शर्मा एचवी, श्रीमती इंदुमती स्टॉफ नर्स, डा० शंकर राम अनुपस्थित पाए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस अनुपस्थिति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और चिकित्सा अधीक्षक को अनुपस्थित स्टॉफ का स्पष्टीकरण लेने के साथ साथ यदि कोई चिकित्सक या स्टॉफ बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाए जाए तो तत्काल स्पष्टिकरण प्राप्त करते हुए यथोचित कार्यवाही की जाए। अधीक्षक यह अवश्य सुनिश्चित करे कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को तत्काल समुचित उपचार मिले।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वर्तमान में कोविड संक्रमण को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा जांच कराए जाने के निर्देश के साथ साथ ऐसे सभी मरीज जिनमें कोविड जैसे लक्षण दिखाई दें तो उनकी तत्काल जांच कराते हुए आवश्यक दवा उपलब्ध कराएं साथ ही उनका फॉलोअप भी करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know