उतरौला( बलरामपुर )
चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद उतरौला नगर पालिका का चुनाव जोर पकड़ लिया है। सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पाले में लाने व अपने पक्ष में मतदान कराने कार्य शुरू कर दिया है।
 निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अबरार खान ने लुभावने वादों की झड़ी लगा दी। कहा कि उतरौला नगर पालिका क्षेत्र को ईमानदारी से चलाने के लिए आप लोग एक बार मुझे मौका दीजिए। उतरौला में बंद स्लाटर हाउस को पुनः संचालित कराने, नगर वासियों को नगर पालिका की तरफ से मुफ्त पानी दिए जाने, सभी नगर वासियों का हाउस टैक्स माफ करने, नगर क्षेत्र के अंतर्गत भवन निर्माण के लिए निशुल्क मानचित्र स्वीकृत करने, शादी विवाह में नगरपालिका के तरफ से पांच हज़ार लीटर पानी टैंक मुफ्त उपलब्ध कराए जाने, सभी वार्डों एवं शहर पनाह नालो की नियमित साफ सफाई कराई जाने। बरसात के दिनों में नगर क्षेत्र के अंतर्गत जलभराव की समस्या को देखते हुए, सीवर लाइन बिछाए जाने का वादा किया। मोहम्मद अबरार ने कहा कि हिंदू मुस्लिम संयुक्त समिति का निर्माण कराया जाएगा। तथा उसी के देखरेख में नगर क्षेत्र के सारे कार्यों का संचालन कराया जाएगा। विधवा, वृद्धा पेंशन पंजीकरण का काम नगरपालिका की तरफ से मुक्त कराया जाएगा। 
हाफिज मोहम्मद रफी, साबिर, सभासद शमीम लंबू, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद रिजवान, पीर मोहम्मद, कल्लन बाबा, दबीर खान, इजहार खान पप्पू, अतीक , सल्लू आढ़ती, जुग्गन, मोहम्मद नेहाल, लाले शेख, शहजादे खान, नजर खान, मुबीन खान, हनीफ खान, शमशाद अली, हसीन ठेकेदार समेत अनेक लोगों ने मोहम्मद अबरार के घोषणा का सराहना किया।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने