उत्तर प्रदेश
जनपद-महराजगंज
परतवाल,प्रेस विज्ञप्ति:-
भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत स्वर्गीय विनोद निषाद जिनकी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी कि आश्रित सुश्री प्रभावती देवी को भारतीय स्टेट बैंक परतावल महाराजगंज शाखा द्वारा दुर्घटना बीमा की राशि प्रदान की गई। भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार के द्वारा उक्त बीमा राशि के ₹50 लाख का चेक मृतक के आश्रित सुश्री प्रभावती देवी को प्रदान किया गया। स्व० विनोद निषाद अपने जीवन काल में भारतीय स्टेट बैंक में अपना सैलेरी पैकेज खाता चलाते थे। उनका वेतन खाता डिफेंस सैलरी पैकेज (डीएसपी) योजना के अंतर्गत संचालित था इसमें दुर्घटना के कारण मृत्यु जैसी विपरीत परिस्थिति में मृतक के परिवार को बैंक के द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में ₹50 लाख एवं रुपए एक करोड़ तक का वायुयान दुर्घटना बीमा राशि, परमानेंट टोटल डिसेबिलिटी कवर, परमानेंट पार्सल डिसेबिलिटी कवर, ओवरड्राफ्ट, नि:शुल्क एटीएमएवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। भारतीय स्टेट बैंक में इस तरीके की सुविधाएं अन्य वेतन खाते जैसे पुलिस सैलरी पैकेज, स्टेट गवर्नमेंट सैलेरी पैकेज, सेंट्रल गवर्नमेंट सैलेरी पैकेज एवं अन्य में नियमानुसार प्रदान की जाती हैं।यहां पर शाखा प्रबंधक श्री चंदन सिंह, मुख्य प्रबंधक श्री शरद मेहरोत्रा, मुख्य प्रबंधक शिशिर कुमार श्रीवास्तव, एवं प्रबंधक श्री कृष्ण कांत गुप्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know