राम कुमार यादव
सभी अभिभावक अपने बच्चो का विद्यालय में कराये नामांकन: निशंक त्रिपाठी
बहराइच ( ब्यूरो) जनपद के पयागपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय झाला तरहर में नवीन सत्र के शुभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने विद्यालय के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कर नए सत्र का शुभारंभ किया ।पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने कहा की सभी अभिभावक अपने बच्चो का जिनकी उम्र 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बीच में है अगर कहीं नाम नहीं लिखाया है तो अपने बच्चो का सरकारी विद्यालय में नाम लिखाएं, जिससे उनके बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके l पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पंजीकृत छात्रों के खाते में डीबीटी का पैसा 15 अप्रैल तक आ जाएगा l समेकित शिक्षा व मध्यान भोजन समन्वयक राकेश कुमार मिश्र ने दिव्यांग बच्चों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पाठ्य -पुस्तक वितरण कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह एआरपी राजेश कुमार मिश्र , शिक्षक संघ उपाध्यक्ष राम कुमार पांडेय, राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक बलदेव प्रसाद पाण्डेय ने सम्बोधित किया
l पाठ पुस्तक वितरण कार्यक्रम का संचालन जूनियर शिक्षक संघ मंत्री गोपाल शुक्ला ने किया l इस अवसर पर ग्राम प्रधान कामेश सिंह, कपीश सिंह विपिन तिवारी ,अशोक पांडेय, कल्याणी शर्मा ,मीनाक्षी शुक्ला ,जया सिंह, सुनीता बघेल, सुनीता मिश्रा, मंजू देवी ,अरुण सिंह, शशि, अरुण यादव, योगेंद्र गुप्ता आदि शिक्षक , शिक्षामित्र ,अनुदेशक, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष व सदस्य रसोईया तथा अभिभावक मौजूद रहे l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know