जौनपुर। खोदे गए सीवर के गडढे में ट्रक धंसी,घंटों आवागमन बाधित रहा

जौनपुर। शहर में अमृत योजना के तहत बनाए जा रहे सीवर को लेकर अनेक मोहल्लों, गलियों एवं मुख्य मार्गो पर खुदाई करने के बाद मनमानी तरीके से मिटटी पाटने से जहां आवागमन बुरी तरह से बाधित हो रहा है, वहीं वाहन भी आये दिन उसमें फसकर आवागमन में अवरोधक बन रहे है। 
       
स़ड़कों की खुदाई के बाद उसे नियमानुसार गाइड लाइन के अनुसार पाटने में कार्यदायी संस्था द्वारा मनमानी की जा रही है। जेसीबी के माध्यम से मिटटी समतल कर अपना पल्ला झाड़ लिया जा रहा है। जिसका नतीजा यह सामने आ रहा है वाहनों के आने से वह इसमें फसंकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। थाना लाइन बाजार से दीवानी कचहरी रोड़ के मध्य तिराहे पर मंगलवार को एक बड़ी बालू लदी ट्रक सीवर बनाए गए गढ़ढे में फँस गई और कई घण्टे तक उक्त मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आना जाना बाधित रहा। उक्त दुव्र्यवस्था से पूरा शहर कराह रहा है और आए दिन वाहन दुर्घटना का षिकार हो रहे हैं, लेकिन गड्ढे खोदने के बाद तरीके से उसे बन्द करने की जहमत गवारा नहीं किया जा रहा है। जिला प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए, अन्यथा बड़ी घटना होने से इन्कार नहीें किया जा सकता।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने