उतरौला बलरामपुर पचासों वर्ष से नगर पालिका परिषद उतरौला का परिसीमन व सीमा विस्तार न होने से इसके विकास की योजनाएं पांच किमी दूर पर कराई जाती है।
इससे नगर पालिका परिषद उतरौला पर अतिरिक्त भार पड रहा है।
नगर पालिका परिषद उतरौला का परिसीमन व सीमा विस्तार 15 दिसंबर 1971 के अधिसूचना से हुआ था। इसमें उतरौला ग्रामीण क्षेत्र के तमाम भूमि को राजस्व ग्राम उतरौला ग्रामीण से हटाकर नगर पालिका परिषद उतरौला में शामिल कर दिया गया। तत्कालीन राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना के नगर पालिका परिषद उतरौला का सीमा विस्तार हुआ और उतरौला ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले तमाम ग्रामीणों को नगर पालिका परिषद की सुविधाएं मिलने लगी। इससे नगर का कुछ विकास हुआ लेकिन उसके बाद भाजपा व सपा के निर्वाचित अध्यक्षों ने पचासों वर्ष बीतने पर भी नगर पालिका परिषद उतरौला का परिसीमन व सीमा विस्तार नहीं किया। नपाप का सीमा विस्तार न होने से नगर पालिका परिषद उतरौला के पास विकास की विभिन्न योजनाएं लागू नहीं हो सकी। शासन ने लगभग तीन वर्ष पहले नगर पालिका परिषद उतरौला में गौ शाला खोलने का आदेश देते हुए लाखों रुपए की धनराशि आवंटित कर दी। नपाप के पास इसके लिए जमीन सरकारी न होने पर लगभग पांच किमी दूर राजस्व ग्राम बभनी बुजुर्ग में नगर पालिका ने गौ शाला स्थापित कर उसकी देखरेख कर रही है। इसी तरह नपाप उतरौला क्षेत्र में बढ़ते कूड़े के डम्प को देखते हुए शासन ने नपाप उतरौला को मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी के तहत कूड़ा सफाई का संयंत्र लगाने का आदेश दिया। शासन के इस निर्देश पर नपाप ने इस संयंत्र को लगभग चार किमी दूर राजस्व ग्राम देवरिया मैनहा में स्थापित करने का निर्णय लेते हुए संयंत्र स्थापना का लगभग पौने चौतीस लाख का टेन्डर निकाला। इसी तरह नपाप के पास जमीन की कमी पर नगर का कूड़ा डम्प करने के लिए यहां से चार किमी दूर राजस्व ग्राम बिरदा बनिया भारी में ग्राम सभा की जमींन पर अस्थाई कूड़ा घर बनाने का निर्णय लिया। इस तरह नपाप उतरौला का सीमा विस्तार न होने से राजस्व ग्राम की ग्राम सभा जमीन पर विकास योजनाएं को धरातल पर उतार रही है। पचासों वर्षों में नपाप उतरौला अपना परिसीमन व सीमा विस्तार कर लेती और पांच किमी दूर तक के राजस्व ग्राम अपनी सीमा में मिला लेती तब विकास की योजनाएं को उसके ग्राम सभा भूमि पर लागू करने में कोई दिक्कत नहीं होती और दूसरी तरफ राजस्व ग्राम के ग्रामीणों को शहरी सुविधाएं मिलने लगती।
देखना है कि भविष्य में नपाप उतरौला का कौन अध्यक्ष इसका परिसीमन व सीमा विस्तार कर नगर की विकास योजनाओं को लागू करेगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know